I.N.D.I.A गठबंधन पर बीजेपी का तंज, वीडियो जारी कर कहा- नाम बदलने से काम नहीं बदलता…अपनी हरकतें ठीक करो

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्ष एक मंच पर आ गया है. विपक्ष को एकजुट करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूरे देश में नेताओं से मिलकर उनका समर्थन मांगा था. जिसकी पहली बैठक पटना में हुई थी. उसके बाद अगली बैठक बेंगलुरु में और अब मुंबई में तीसरी बैठक होने वाली है.अब बीजेपी ने इस नाम को लेकर तंज कसते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि नाम बदलने से काम नहीं बदलता…अपनी हरकतें ठीक करो पहले. वीडियो के आखिर में लिखा गया है कि कृपया ध्यान दें…इसका UPA या फिर I.N.D.I.A से कोई संबंध नहीं है इसका. X पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक स्कूली छात्र को दिखाया गया है. जिसके ऊपर इस वीडियो को बनाया गया है.

2024 के लिए विपक्ष हुआ एकजुट

गौरतलब है कि विपक्ष 2024 के लिए नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है. जिससे नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाया जा सके. इसके लिए अभी तक नीतीश कुमार की अगुवाई में बैठकें हो रही थीं. उन्होंने पूरे देश में जा-जाकर विपक्ष के नेताओं को एक साथ आने के लिए समर्थन मांगा. विपक्ष की पहली बैठक 23 जुलाई को पटना में हुई थी. जिसमें 15 दल शामिल हुए थे. कई राज्यों के सीएम भी बैठक में पहुंचे थे.

विपक्ष की अगली बैठक बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरे राउंड की बैठक हुई. जिसमें विपक्षी नेताओं की सहमति से इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया. इस बैठक की मेजबानी कांग्रेस ने की थी. हालांकि इस बैठक के बाद खबरें सामने आई थीं कि नीतीश कुमार बैठक से नाराज होकर चले गए थे. इसलिए साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया था कि उनकी फ्लाइट का समय हो जाने की वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं पाए. अब अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सिंतबर को होगी. जिसमें गठबंधन के संयोजक के नाम पर फैसला लिए जाने के अलावा लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर भी मंथन होगा. इस बैठक की अध्यक्षता उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) करेगी.

Latest News

Dev Diwali 2025: काशी में मां गंगा की गोद से झिलमिलाई आस्था, लाखों दीपों से जगमगाए अर्धचंद्राकार गंगा घाट

Varanasi: देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति...

More Articles Like This

Exit mobile version