Ghosi By Election Result Live: घोसी विधानसभा सीट पर सपा की जीत, दारा सिंह को मिली करारी शिकस्त

Must Read

Ghosi By Election Results 2023: घोसी उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. सभी की निगाहें मतगणना पर है. यहां देखें लाइव अपडेट…

परिणाम आए सामनें, सपा की जीत

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को मात दी है. सपा के सुधाकर सिंह को 1,24,295 वोट मिले हैं, वहीं, बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81,623 मत मिले हैं. साथ ही इस चुनाव में लोगों ने नोटा को 1725 वोट मिले हैं. 34 राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी की जीत हुई है.

परिणाम ऐसे रहे…

सपा के सुदाकर सिंह 42672 वोटों से जीते

सपा सुधाकर सिंह टोटल-124295

बीजेपी दारा सिंह चौहान -81623

नोटा को मिले 1725 वोट

चौथे नम्बर पर अफरोज आलम 2099,

पांचवे नम्बर पर नोटा 1725,

मुनिलाल चौहान-606,

राजकुमार चौहान-466,

तीसरे नम्बर सन्नूल्लाह 2569,

विनय कुमार 1403,

प्रवेंद्र प्रताप सिंह 1221,

रमेश पांडेय 839,

सुनील चौहान 541 मत मिले

कुल मतदान 214794 हुए

मतगणना हुई पूरी.

30वें राउंड का अपडेट

सपा- 114383
बीजेपी- 77136
बढ़त- 37247

29वें राउंड का अपडेट
सपा- 110930
बीजेपी- 74362
बढ़त- 36568

27वें राउंड का अपडेट
घोसी विधानसभा सीट पर चल रही वोटिंग के 27वें राउंड की अपडेट सामने आ गई है. 27वें राउंड में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 105237 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 68158 वोट मिले हैं. वहीं, दोनों के बीच का अंतर 37079 वोटों का है.

छब्बीसवां चक्र की मतगणना का अपडेट

सपा -1,01,012 एक लाख एक हजार बारह

भाजपा- 65979

नोटा – 1367 तीसरे स्थान पर

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह-35033 मतों से आगे

25वां चक्र का अपडेट
सुधाकर सिंह- 97544 वोट

दारा सिंह चौहान- 63762 वोट

NOTA- 1324

24वें चक्र का अपडेट
सपा -93193

भाजपा-62570

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 30623 मतों से आगे

23वें चक्र की अपडेट
सुधाकर सिंह- 88701 वोट
दारा सिंह चौहान- 60712 वोट
नोटा- 1275

अखिलेश ने किया ट्वीट

वोटों की गिनती लगातार जारी है. सपा की बढ़त से सपाई गदगद हैं. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

मतगणना के 21 राउंड पूरे
दारा सिंह – 56472
सुधाकर सिंह -81274
बढ़त – 24802 मत 

शिवपाल सिंह यादव ने दी बधाई

एक तरफ वोटों की गिनती जारी है. लगातार सुधाकर सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. इस सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की है.

उन्नीसवां चक्र की मतगणना का अपडेट

सपा -74946

भाजपा-49813

नोटा-1054 तीसरे स्थान पर

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह-25135 वोट से आगे

18वें राउंड की अपडेट
घोसी में 18वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 24599 वोट से आगे निकल गए हैं. सपा को 71136 और भाजपा को 46537 वोट मिले हैं. 1001 वोटों के साथ नोटा तीसरे नंबर पर है.

17वें राउंड की अपडेट
सत्रहवें राउंड की मतगणना का अपडेट सामने आया है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 66707 को मत मिले हैं. भाजपा को 43784 मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 22923 वोट से आगे चल रहे हैं.

सोलहवें चक्र की मतगणना का अपडेट

सपा -63050

भाजपा-40918

नोटा- 876 तीसरा स्थान

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 22132 वोट से आगे

15वां राउंड का अपडेट
15वें राउंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 20715 वोट से आगे, जानिए आंकड़े

सपा -58,771 वोट
भाजपा-38056 वोट
बढ़त- 20,715 वोट
नोटा- 827 वोट

14वें राउंड का अपडेट
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 14वें राउंड में भी बढ़त बनाए हुए हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19028 वोटों से आगे हैं. 14वें राउंड तक सुधाकर सिंह को 54963 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान को 14वें राउंड तक 35935 वोट मिले हैं. वहीं नोटा का विकल्प 780 लोगों ने चुना है.

13वें राउंड का अपडेट
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने घोसी में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त बनाई है. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 19444 वोटों से आगे हैं. 13वें राउंड तक सुधाकर सिंह को 51844 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान को 13वें राउंड तक 32400 वोट मिले हैं.

बारहवें राउंड का अपडेट
घोसी उपचुनाव की 12वें चक्र की मतगणना की अपडेट आ गई है. 12वें राउंड में सपा की बढ़त कायम है. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 48202 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 29987 मत मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 18215 वोटों से आगे हैं.

ग्यारहवें राउंड का अपडेट
घोसी उपचुनाव की 11वें चक्र की मतगणना में सपा की बढ़त कायम है. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 28100 और सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 43832 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 15732 वोटों से आगे हैं.

दसवें राउंड का अपडेट
घोसी उपचुनाव की दसवें चक्र की मतगणना में सपा की बढ़त कायम है. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 26496 और सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 38635 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 12132 वोटों से आगे हैं.

नौवें राउंड का अपडेट
घोसी में 9 राउंड की मतगणना पूरी हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह अभी भी बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से 9342 वोटों से आगे चल रहे हैं. नौवें राउंड की मतगणना समाप्त हो जाने तक सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 34017 वोट और बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 24675 वोट मिले हैं.

आठवें राउंड का अपडेट
घोसी उपचुनाव में मतगणना के 8 राउंड पूरे हो चुके हैं. आठवां राउंड पूरा होने के बाद सपा के सुधाकर सिंह 6885 वोट से आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह को कुल 29030 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 22145 मत मिले हैं.

सातवें राउंड का अपडेट
सीट पर सातवें चक्र की मतगणना हुई पूरी. सातवें चक्र में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धारा सिंह चौहान से 7185 वोटों आगे चल रही है. सपा प्रत्याशी को 25496 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 18311 मिले हैं.

छठवें राउंड का अपडेट
घोसी विधानसभा उपचुनाव में छठवें राउंड का अपडेट आ गया है. बीजेपी के दारा सिंह चौहान 14,228 और सपा के सुधाकर सिंह को 22,785 वोट मिले हैं. इसके बाद सपा के सुधाकर सिंह ने 8557 वोट से बढ़त बना ली है.

घोसी उपचुनाव में नोटा का वोट भी अहम
घोसी विधानसभा उपचुनाव में नोटा पर कितने वोट पड़े, ये देखना भी काफी अहम होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बसपा और कांग्रेस ने उपचुनाव में यहां प्रत्याशी नहीं उतारा था. इसके अलावा बसपा ने मतदान से लगभग 24 घंटे पहले फरमान भी जारी किया था कि बसपा के वोटर घर बैठें या नोटा का बटन दबाएं.

पांचवें राउंड में 7 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त
घोसी विधानसभा उपचुनाव के पांचवें राउंड की गिनती तक सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान पर 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है.

चौथे चक्र

घोसी विधानसभा उपचुनाव में चौथे चक्र की मतगणना जारी है. बीजेपी को 10,219 और सपा के सुधाकर सिंह को 14,286 वोट मिले हैं. इसके बाद सुधाकर सिंह 4067 वोट की बढ़त बना ली है.

आपको बता दें कलेक्ट्रेट परिसर में बने मतगणना स्थल पर को घोसी उपचुनाव को लेकर मतगणना हो रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है. मतगणना की बाकायदा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

Latest News

Maharashtra News: कांग्रेस ने दलितों-पिछडों के अधिकार को छीनने का किया अपराध: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने आरक्षण...

More Articles Like This