Lok Sabha Election 2024: मनोज तिवारी ने कन्हैया पर बोला हमला, कहा- जीत उसे मिलेगी जो सेना का करता है सम्मान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. दिल्ली की सात सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इस बार 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 13637 मतदान केंद्रों पर 1.52 करोड़ लोग करेंगे. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. मतदान के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर हमला बोलते हुए कहा, कन्हैया कुमार ने देश को धोखा दिया है और जनता उनके पक्ष में वोट नहीं करेगी.

भारत माता की जय का समर्थन करता है देश…

उन्‍होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, आज बहुत प्रतिष्ठित दिन है. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने के लिए दिल्ली की जनता बाहर है. इसके बाद उन्होंने कन्हैया पर हमला बोला और कहा, जब देश इतनी अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है, तो कोई वास्तविक चुनौती नहीं है. ये लोग अपनी ही पार्टी के लिए चुनौतियां लाते हैं. मनोज तिवारी ने कहा, ‘वे किसी और को चुनौती नहीं दे सकते. देश भारत माता की जय का समर्थन करता है, न कि किसी ऐसे व्यक्ति का जो देश के टुकड़े होंगे का नारा लगाता है और उस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया जाता है.

जीत उसे मिलेगी जो सेना का सम्मान करता है

जीत उसे मिलेगी जो सेना का सम्मान करता है, न कि उसको जो गाली देता है.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है. मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उसे वोट नहीं देंगे. वे वोट देने से इनकार कर देंगे, लेकिन उसके पक्ष में अपना वोट नहीं डालेंगे. हमें देश के विकास और पीएम मोदी के लिए वोट देना है. उन्‍होंने आगे कहा कि ‘आज सुबह मैंने सुना कि 2014 और 2019 की तुलना में इस चुनाव में मतदाताओं का उत्साह अधिक है. मैं सभी मतदाताओं से अपने निर्धारित बूथों पर जाने और अपना मत डालने का आग्रह करता हूं.’

यह भी पढ़े: Gorakhpur: सीएम योगी ने की गो सेवा, बच्चों को दुलारा, दिया आशीर्वाद

Latest News

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘अपनी काशी’ का आभार जताएंगे PM मोदी

Varanasi News:  तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'अपनी काशी' पहुंचेंगे। 18वीं...

More Articles Like This

Exit mobile version