एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान का एक और नया ड्रामा! हारिस रऊफ का जुर्माना भरेंगे PCB चीफ नकवी

Must Read

Asia Cup 2025 : वर्तमान भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जानकारी देते हुए बता दें कि मैच शुरू होने से पहले ही अपनी हरकतों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान से बाहर ज्यादा सुर्खियों में है. फिलहाल के लिए किसी तरह पाकिस्‍तान घिसटकर फाइनल तक पहुंची, लेकिन अपनी हरकतों की वजह से पाकिस्तान टीम अब एक और विवाद में फंस गई है.

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने किया ऐलान

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि वह तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने की रकम खुद चुकाएंगे. बता दें कि उन्‍होंने यह ऐलान उस समय किया जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में गाली-गलौज और अनुशासनहीनता के चलते हारिस रऊफ पर उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया था.

नकवी का कदम केवल प्रतीकात्मक

जानकारी देते हुए बता दें कि नियमों के अनुसार आईसीसी द्वारा लगाया गया कोई भी जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस से ही काटा जाता है. यानी रिकॉर्ड में हारिस रऊफ का जुर्माना उनकी कमाई से कटौती की जाएगी. भले ही रकम नकवी अपनी जेब से भरें. इस दौरान यह फैसला केवल समर्थन और खिलाड़ियों को मनोबल देने जैसा कदम ही माना जाएगा.

दोनों की हरकतें बनी विवाद

इस दौरान भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में हारिस रऊफ न सिर्फ आपत्तिजनक इशारे करते हुए देखे जाने के साथ भारतीय खिलाड़ियों से अभद्र भाषा में बात भी की. ऐसे में उनकी इन हरकतों की वजह से पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान भी विवादों में घिर गए. क्‍योंकि फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले से ‘गन सेलिब्रेशन’ करके इशारा किया. जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें सख्‍त चेतावनी दी थी. जानकारी देते हुए बता दें कि इन घटनाओं को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कार्रवाई भी हुई.

पाकिस्‍तानी खिलाड़ि‍यों के साथ सूर्या पर भी लगा जुर्माना

सबसे महत्‍वपूर्ण बात पाकिस्तान की शिकायत पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आईसीसी के एक्शन का सामना कर चुके हैं. बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की जीत को सूर्या ने ग्रुप स्टेज में भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था. इस मामले को लेकर पीसीबी ने राजनीति से जोड़ा और शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही उन दोनों पाकिस्‍तानी खिलाड़ि‍यों के साथ आईसीसी ने सूर्या को भी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया और उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत काटा.

खेल से ज्यादा भावनाओं और विवादों के लिए चर्चा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत-पाक मैच दोनों अब तक खेल से ज्यादा भावनाओं और विवादों के लिए चर्चा में रहे हैं. ऐसे में इस मैच के फाइनल होने से पहले पीसीबी चेयरमैन के इस कदम से स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई देता है कि पाकिस्तान केवल मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी भारत को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अब देखना यह है कि 28 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज फाइनल में पाकिस्तान का ड्रामा जारी रहता है या टीम इंडिया एक बार फिर अपने प्रदर्शन से पड़ोसी देश को जवाब देती है.

 इसे भी पढ़ें :- भारत पूरी तरह सक्षम है…, UN में रूस ने की पीएम मोदी के स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना

Latest News

सच्चा़ई सुन पाकिस्तान को लगी मिर्ची, एस जयशंकर के बयानों पर जवाब देना पड़ा भारी

Jaishankar UN Speech Terrorism : वर्तमान में भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है क्योंकि उसने विदेश मंत्री एस....

More Articles Like This