Hockey Asia Cup 2025: हॉकी इंडिया ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे सभी मैच

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में हो रही है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, कोरिया, कजाखिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.

इस टूर्नामेंट के लिए सभी भारतवासी बहुत ही उत्साहित हैं. अब भारत में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने फैंस के लिए फ्री में प्रवेश देने का फैसला किया है. फैंस www.ticketgenie.in की बेवसाइट के जरिए फ्री में पा सकते हैं

इस टूर्नामेंट का 12वां संस्करण

बता दें कि यह इस टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2022 में खेला गया था, जहां फाइनल में मलेशिया को हराकर साउथ कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा बार हॉकी एशिया कप का खिताब जीता है.

साउथ कोरिया ने 5 बार जीता है हॉकी एशिया कप का खिताब

साउथ कोरिया के पास सबसे ज्यादा बार हॉकी एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. उसने अब तक पांच बार हॉकी एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि साउथ कोरिया ने पहली बार साल 1994 में इस खिताब को अपने नाम किया था. उस सीजन उन्होंने फाइनल में भारतीय टीम को हराया था. उसके बाद 1999, 2009, 2013 और 2022 में इस खिताब को अपने नाम किया था.

भारत और पाकिस्तान 3-3 बार जीत चुके हैं ट्रॉफी

वहीं बात करें भारत और पाकिस्तान की तो इन देशों ने भी 3-3 बार हॉकी एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है. भारत ने हॉकी एशिया कप का खिताब सबसे पहली बार 2003 में जीता था. उस साल भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ कोरिया को 4-2 से हराया था. इसके बाद 2007 में साउथ कोरिया को 7-2 से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा, 2017 में भारतीय टीम ने तीसरी बार खिताब जीता था, वहां उन्होंने फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराया था.

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान की टीम 1982, 1985 और 1989 में हॉकी एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही थी. तीनों ही बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. हालांकि 2025 एशिया कप में पाकिस्तान की टीम नहीं खेल रही है. 2025 हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला चीन से 29 अगस्त को होगा.

 

Latest News

27 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version