ICC World Cup Stats: एक ही वर्ल्ड कप में इन 5 धुआंधार बल्लेबाजों ने बनाए हैं 600 से ज्यादा रन, जानिए कौन है टॉप पर

Must Read

ICC World Cup Stats: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का (ICC Cricket World Cup 2023) आगाज भारत में हो चुका है. यह मेगा आईसीसी टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 अलग-अलग स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले काफी रोमांचक हो रहे हैं और हर दिन खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. क्रिकेट जगत में अब तक कई रिकॉर्ड के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ही वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. आइए जानते हैं धुआंधार बल्लेबाजों की लिस्ट…

सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है. उन्होंने साल 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने 11 मुकाबलों में 61.18 की औसत से रन जड़े थे. उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना लगभग नामुमकिन है.

मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के धांसू ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) एक संस्करण में अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. हेडन ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 659 रन बनाया था. उनका रन बनाने का औसत 73.22 रहा था.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बढ़ीं मुश्किलें, डेंगू की चपेट में आए ये धुरंधर प्लेयर

रोहित शर्मा
भारत के ‘हिटमैन’रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 648 रन बनाया था. इस दौरान रोहित का बल्लेबाजी औसत 81 रहा था.

डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर( David Warner) ने इस लिस्ट में चौथे पायदान पर अपना कब्जा जमाया है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 647 रन बनाए थे. इस दौरान वॉर्नर ने 71.88 औसत से रन बनाए थे.

शाकिब अल-हसन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम टॉप-5 में शुमार है. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 606 रन जड़े हैं. शाकिब का बल्लेबाजी औसत 86.57 रहा था.

Latest News

बाराबंकीः तीन सड़क हादसों में पांच युवकों की मौत, एक गंभीर

बाराबंकीः रविवार की देर रात और सोमवार की सुबह बाराबंकी जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच युवकों...

More Articles Like This