Diamond League Javelin : डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्‍वर, 0.44 सेमी से हुई चूक

Must Read

Neeraj Chopra diamond league 2023: वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल 2023 में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त कर सिल्वर पदक जीता. इस बार नीरज चोपड़ा पिछले साल जीता हुआ अपना खिताब बचाने में नाकाम हो गए। आपको बता दें कि 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पिछले साल डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीता था.   

रविवार-सोमवार की रात अमेरिका के ओरेगन में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान अपने दूसरे प्रयास में 83.80 मीटर का डिस्‍टेंस कवर करते हुए दूसरा स्‍थान हासिल किया. जबकि चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने 84.24 मीटर दूर भाला फेंक पहला स्‍थान हासिल किया. फिनिश थ्रोअर ओलिवर हेलांडर ने 83.74 मीटर का डिस्‍टेंस कवर कर तीसरे स्थान प्राप्‍त किया.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This