WPL 2026: पहला मैच जीतने के बाद RCB को लगा झटका, इंजरी के कारण पूजा वस्त्रकार दो सप्ताह के लिए बाहर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस पर आखिरी गेंद पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. जीत के बाद आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है. टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गई हैं. पूजा वस्त्रकार के बाहर होने की पुष्टि टीम के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने की.

हेड कोच ने दी जानकारी WPL 2026

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के हेड कोच ने मीडिया से कहा, “पूजा वस्त्राकर चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बीसीसीआई में रिहैब के लिए मौजूद पूजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है. वह दो सप्ताह के लिए बाहर रहेंगी.” वस्त्राकर नीलामी के दौरान थीं और बीसीसीआई के क्रिकेट ऑफ एक्सिलेंस में रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रही थीं. लीग के शुरू होने तक उनके ठीक होने की उम्मीद थी. रिलीज किए जाने से ठीक पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई.

पिछले तीन सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं पूजा

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर पिछले तीन सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं. महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में आरसीबी ने पूजा को 85 लाख में खरीदा था. पूजा वस्त्राकर टीम में संतुलन की दृष्टि से अहम खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के अलावा वह निचले क्रम की सक्षम बल्लेबाज भी हैं. पूजा के टी20 करियर पर गौर करें तो 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 58 विकेट उन्होंने लिए हैं. वहीं 43 पारियों में 332 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के 16 मैचों में उन्होंने 126 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट लिए हैं.

इंजरी ने बढ़ाई उनकी वापसी का इंतजार

इंजरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर पूजा की वापसी महिला प्रीमियर लीग में तय मानी जा रही थी, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी ने उनकी वापसी का इंतजार फिर बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों को एक और बड़ा झटका, स्पांसरशिप वापस लेगी भारत की कंपनी

More Articles Like This

Exit mobile version