Online Fraud Alert: Net Banking का करते है इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्‍यान, वरना हो सकते है ठगी के शिकार!

Must Read

Online Fraud Alert: पहले के मुकाबले अब बैंकिंग सेक्टर पूरी तरह बदल चुका है. पहले जहां सभी काम ऑफलाइन हुआ करते थे, तो वहीं अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं. किसी को अपना बैंक बैलेंस चेक करना हो, पैसे भेजने हो, एटीएम कार्ड ऑर्डर करना हो आदि. ऐसे कई काम आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) के जरिए कर सकते हैं. आप भी अगर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसे सिक्योर रखना चाहिए. नहीं तो जालसाज चंद मिनटों में ही आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आप किन तरीकों से अपनी नेट बैंकिंग को सिक्योर रख सकते हैं…

पासवर्ड मजबूत रखकर
अगर आप अपने नेट बैकिंग (Net Banking) को सिक्‍योर रखना चाहते है, तो नेट बैंकिंग (Net Banking) का पासवर्ड मजबूत बनाएं. कभी भी हल्का पासवर्ड न बनाएं। जैसे- 12345678 जैसे पासवर्ड या अपने नाम का पासवर्ड न रखें. आप ऐसा मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं. जैसै- UPPWL$#!5854@@2 ऐसे पासवर्ड को मजबूत माना जाता है.

हर जगह न करें लॉगिन
आपको बता दें कि नेट बैंकिंग (Net Banking) को कभी भी किसी के भी सिस्टम या मोबाइल में लॉगिन न करें. हमेशा अपने सिक्योर सिस्टम या मोबाइल में ही लॉगिन करें.

ब्राउजर पर आईडी-पासवर्ड न करें सेव
अकसर देखा जाता है कि जब भी लोग किसी ब्राउजर पर अपनी नेट बैंकिंग (Net Banking) लॉगिन करते हैं, तो वो अपना आईडी और पासवर्ड वहां सेव कर देते हैं, ताकि उनको हर बार लॉगिन करते समय ये दोबारा दर्ज न करना पड़े, लेकिन ऐसा न करें, इससे आपकी नेट बैंकिंग खतरे में पड़ सकती है.

कभी भी थर्ड पार्टी एप का न करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल एप के जरिए मोबाइल में करने  की सोच रहे है, तो तो भूलकर भी किसी थर्ड पार्टी एप के जरिए ऐसा न करें. वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. इसलिए हमेशा अपने बैंक के आधिकारिक एप पर ही लॉगिन करें.

Latest News

तिहाड़ जेल में बंद 125 कैदी HIV पॉजिटिव, 200 कैदियों को सिफलिस, रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप

दिल्ली के तिहाड़ जेल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार एक जांच...

More Articles Like This