Realme GT 7 Pro: रियलमी चाइनीज मार्केट में इस महीने के अंत तक अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की ओर से इस फोन के चाइना लॉन्च कन्फर्म करने के साथ ही इंडिया लॉन्च भी बता दिया गया है. हालांकि, लॉन्च डेट अीाी कन्फर्म नहीं किया गया है. भारत में इसे नवंबर के दूसरे हफ्ते में पेश किया जा सकता है. यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा. लॉन्च से पहले फोन का डिजाइन सामने आ गया है. साथ ही कुछ और चीजें कंपनी ने रिवील कर दी हैं. जिनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.
Realme GT 7 Pro का कैमरा और डिजाइन
Realme का फ्लैगशिप फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें 3x पेरिस्कोप जूम सपोर्ट वाला कैमरा दिया जाएगा. फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP LYT-700 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस के साथ पेश किए जानें की उम्मीद है. फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 6.78-इंच का कस्टम-मेड Samsung AMOLED पैनल होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.
