Aadhaar Card को मुफ्त में अपडेट करने का अंतिम मौका आज, कल से देने पड़ेंगे पैसे

Must Read

Aadhaar Card Update Free Online: अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) 10 वर्ष पुराना हो चुका है, तो आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट करना होगा. आपको बता दें कि कुछ माह पहले तक तो आधार कार्ड को अपडेट कराने की कोई आवश्‍यक्‍ता नहीं थी. पर, अब सरकार ने कहा है, यदि आपका आधार कार्ड 10 वर्ष से पुराना है, तो आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट कराना होगा.

आपको बता दें कि आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा 14 जून तक मुफ्त है और उसके बाद पैसे देने पड़ सकते हैं. आज आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने का अंतिम मौका है. इसके बाद अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कराएंगे तो आपको इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. चलिए जानते हैं, घर बैठे आप फ्री में अपने आधार को कैसे अपडेट कर सकते हैं…

ये भी पढ़े:- Dehradun: माता-पिता के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, कर्जे में था परिवार

आधार अपडेट के जरिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट करने जा रहे है, तो इसके लिए आपके पास दो जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. पहला- पहचान पत्र और दूसरा- एड्रेस प्रूफ. आमतौर पर आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है. लेकिन, यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार, 14 जून तक यह सेवा मुफ्त है. आप अगर चाहे तो पहचान पत्र की जगह अपना वोटर कार्ड भी दे सकते हैं.

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट खोलें, फिर अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें. इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें.

ये भी पढ़े:- ED ने Tamil Nadu के विद्युत मंत्री V Senthil Balaji को किया गिरफ्तार, DMK ने लगाए टॉर्चर के आरोप

अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें. अब सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा. रिक्वेस्ट नंबर से आप अगर चाहे तो अपना स्टेटस भी चेक कर सकते है. इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

ये भी पढ़े:- UP News: पीलीभीत जिले के वन में मृत मिला तेंदुआ, गर्मी से मौत का अंदेशा

Latest News

पीएम मोदी के PRAGATI प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड फेमस ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण स्टडी, जानिए विकास परियोजनाओं को कैसे मिली रफ्तार

PM Modi led PRAGATI In India: इंग्लैंड के सबसे पुराने विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और गेट्स फाउंडेशन ने भारत के...

More Articles Like This