UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग की चेतावनी, 57 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Must Read

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन लगातार हो रही बारिश अब मुश्किलें भी पैदा कर रही है. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज और 51 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस और आगरा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इन 06 जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, औरैया, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.

जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती दबाव बना हुआ है. जिसके चलते आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौमस विभाग ने 13 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के ज्यादात्तर इलाकों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Floods: बारिश से राजधानी में हालात खराब, यमुना का जलस्तर 207 मीटर पर पहुंचा

Latest News

अमेरिका और इजराइल के बीच मतभेद आ गया सामने? गोला बारूद की सप्लाई पर लगा दी रोक; जानिए प्रकरण

America israel Relation: इजराइल और अमेरिका के बीच की मतभेद अब सामने आने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका...

More Articles Like This