भारत में एलन मस्क की Starlink की एंट्री, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी; अब गांव-गांव पहुंचेगा सैटेलाइट इंटरनेट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Starlink: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्‍द ही भारत में भी अपनी सेवाएं देने वाला है. इसके लिए भारत सरकार की ओर से भी आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है. साथ ही उन्‍होंने Starlink अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं.

भारतीयों के जीवन में बदलाव का संकेत

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को देश में सेवाएं शुरू करने की आधिकारिक मंजूरी दे दी है. साथ ही उन्होंने इस साझेदारी को “ऐतिहासिक कदम” बताया. मंत्री सिंधिया ने कहा कि “यह न केवल तकनीकी विकास है, बल्कि करोड़ों भारतीयों के जीवन में एक बदलाव का संकेत है.”

डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगी नई गति

बता दें कि भारत सरकार की ओर से हरी झंडी दिखाने के बाद अब Starlink भारत में उपग्रह आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू कर सकेगा, खासकर उन इलाकों में जहां अभी तक नेटवर्क की पहुंच नहीं है. ऐसे में Starlink की इस तकनीक से भारत के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में भी इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को एक नई गति मिलेगी.

इसे भी पढें:-Air India की 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 8 फ्लाइट्स रद्द, एयरलाइन ने यात्रियों को दी ये सलाह  

 

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This