Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, बिलावल भुट्टो दुख जताते हुए बोले…

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. बता दें कि हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. इस दौरान इस बड़े विमान के दुर्घटनाग्रस्त हादसे के बाद कई वीडियो भी सामने आए हैं, जोकि दर्दनाक मंजर को बयां कर रहे हैं. वहीं इस हादसे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का रिएक्शन सामने आया है.

प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया

इस हादसे को लेकर बिलावल भुट्टो ने एयर इंडिया दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस दुखद घटना की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

जानकारी के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार,  एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. इसके साथ ही रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया. घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया.

विमान में 242 लोग सवार थे

बता दें कि विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस गंभीर दर्दनाक हादसे के समय विमान में केबिन क्रू के 12 सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक, विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर मौजूद थे. इसके साथ ही कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी हैं और उनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव और को-पायलट के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था.

प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी ने दुख जताया

इस दौरान पीएम मोदी  ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को हृदय विदारक बताया. हादसे को लेकर दुख जताते हुए उन्‍होंने कहा कि ‘‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं. जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे में मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.’’

दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह

जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया है. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा कि ‘‘कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह है. मुझे इस हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी दी जा रही है. इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

इसे भी पढ़ें :- अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद Air India ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मदद के लिए यहां कर सकते है संपर्क

 

Latest News

PM Krishi Sampada Yojana: पीएम कृषि संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ मंजूर, केंद्र सरकार ने किसान हित में लिया बड़ा फैसला

PM Krishi Sampada Yojana: केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र और रेलवे नेटवर्क को मज़बूती देने के उद्देश्य से किसानों...

More Articles Like This

Exit mobile version