अमेरिका में बड़ा नाव हादसा, पुल से टकराई तेल के गैलन से भरी बोट; जानिए क्या हुआ नुकसान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Boat Accident in America: अमेरिका के टेक्सास से एक बड़ी नाव हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा टेक्सास के गैलवेस्टन के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पर फ्यूल लेकर जा रही एक नाव अचानक एक पुल से टकरा गई. इस हादसे के कारण 2,000 गैलन तेल के पानी में गिर जाने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे की जानकारी अमेरिकी तटरक्षक बल ‘यूएस कोस्ट गार्ड’ ने गुरुवार को दी.

यूएस कोस्ट गार्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टगबोट (नौकाओं को खींचने या धक्का देने के लिए इस्तेमाल होने वाली नौका) से अलग होने के बाद ये मालवाहक नौका ‘पेलिकन आइलैंड कॉजवे’ पुल के एक खंभे से टकरा गई. इस टक्कर के कारण पुल आंशिक रूप से गिर गया है. वहीं, जो एकमात्र सड़क गैलवेस्टन को पेलिकन द्वीप से जोड़ती थी उसका संपर्क टूट गया है.

इस नाव हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं. हालांकि, पुल के टूटने और संपर्क टूटने के कारण वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित हुई है. इसी के साथ नदी में 2000 गैलन तेल गिरने से जलीय प्राणियों पर भी जीवन का खतरा मंडरा रहा है. इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और अपने काम में लग गए है.

हादसे को लेकर ‘मार्टिन मरीन’ के उपाध्यक्ष रिक फ्रीड ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पोत में 30,000 बैरल तेल रखने की क्षमता है, लेकिन जब यह पुल से टकराया तो उसमें 23,000 बैरल तेल था

बचाव कार्य तेजी से जारी

ज्ञात हो कि इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है. वहीं, इस नाव हादसे को लेकर कोस्ट गार्ड के कैप्टन कीथ डोनोह्यू ने बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि हमने शुरू में जो अनुमान लगाया था, पानी में उससे कम तेल गिरा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने 605 गैलन से अधिक तैलीय पानी का मिश्रण निकाल लिया है. साथ ही नाव के ऊपर से अतिरिक्त 5,640 गैलन तैलीय उत्पाद बरामद कर लिया है जो पानी में नहीं गया था.

यह भी पढ़ें: चीन को America की सलाह- यूरोप और Russia के साथ एक ही समय पर नहीं रख सकते अच्छे संबंध

More Articles Like This

Exit mobile version