ताइवान पर हमले से भडके ट्रंप ने दी चीन को धमकी, बोले-गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहो, पता चल जाएगा…!

Must Read

Washington: चीनी सेना लगातार ताइवान पर हमले कर रही है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि जब तक वे राष्ट्रपति हैं, तब तक चीन, ताइवान पर हमला नहीं करेगा, क्योंकि उन्हें पता है कि इसका परिणाम क्या होगा. अमेरिका ताइवान पर चीन की सैन्य कार्रवाई के विरोध में है और खुलकर ताइवान का समर्थन कर रहा है. इसके चलते अमेरिका और चीन के बीच गहरे मतभेद हैं.

आपको पता चल जाएगा कि क्या होगा?

एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर चीन, ताइवान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है तो क्या अमेरिका की सेना, ताइवान की रक्षा के लिए भेजी जाएगी? तो इसके जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आपको पता चल जाएगा कि क्या होगा? वह भी अच्छी तरह समझते हैं कि हमारा क्या जवाब होगा? माना जा रहा है कि यहां वह से ट्रंप का मतलब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से है. ट्रंप ने आगे कहा कि ऐसा कल ही नहीं होने वाला और हो सकता है कि कभी न हो, क्योंकि वे जानते हैं और इसका असर को अच्छी तरह समझते भी हैं.

इसका मतलब ये नहीं कि मैं आपको सबकुछ बता दूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंटरव्यू ले रहे पत्रकार से कहा कि आप सवाल पूछ रहे हैं इसका मतलब ये नहीं कि मैं आपको सबकुछ बता दूंगा, लेकिन वे (चीन) समझते हैं कि क्या होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में दक्षिण कोरिया में चीन और अमेरिका के नेताओं की मुलाकात हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर सहमति बनी.

हमारे पास किसी भी देश की तुलना में बहुत ज्यादा परमाणु हथियार

इस इंटरव्यू में ट्रंप ने परमाणु परीक्षण को लेकर भी एक चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास किसी भी देश की तुलना में बहुत ज्यादा परमाणु हथियार हैं और हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में कुछ करना चाहिए. मैंने इस बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से भी बात की. हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं जो पूरी दुनिया को तबाह कर सकते हैं. रूस के पास भी बहुत सारे हैं और चीन के पास भी. ट्रंप ने कहा कि वे नहीं चाहते कि अमेरिका इकलौता देश हो, जो परमाणु परीक्षण न कर रहा हो.

इसे भी पढ़ें. रजत जयंती: अध्यात्म और शौर्य की धरती है उत्तराखंड की भूमिः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

 

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This