अमेरिका में तय होगा गाजा का भविष्य, हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बैठक

Must Read

Donald Trump Gaza Meeting : अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति व्हाइट हाउस में एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं.  प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बैठक में जंग के बाद ट्रंप गाजा के प्रबंधन को लेकर व्यापक योजना पर चर्चा करेंगे. इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि यह पहली बार है जब विटकॉफ ने जंग के बाद के प्रबंधन को लेकर अमेरिकी योजना के अस्तित्व का खुलासा किया है.

विटकॉफ ने कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विटकॉफ ने एक साक्षात्कार में बिना विस्तार से बताए कहा कि “बहुत से लोग देखेंगे कि यह कितनी मजबूत और नेकनीयत है, जो कि यह राष्ट्रपति ट्रंप के मानवीय उद्देश्यों को दर्शाती है.” इसे साथ ही विटकॉफ ने युद्धविराम समझौते पर ट्रंप प्रशासन की आधिकारिक स्थिति को भी दोहराया.

हमले में ट्रंप ने किया था इजरायल का बचाव

कुछ ही समय पहले ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि गाजा में इजरायल के हमलों का बचाव किया था. ऐसे में डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि गाजा में इजरायल के हमले नरसंहार नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि 7 अक्‍टूबर 2023 को इजरायल में बहुत बुरा हुआ था. हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने वहां तबाही मचा दी थी और आज उसी के चलते गाजा में जंग हो रही है.

गाजा में पैदा हुआ भुखमरी का संकट  

इस दौरान इस मामले को लेकर गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर 2023 से गाजा पर इजरायल के विनाशकारी हमले में 62,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं बल्कि करीब डेढ़ लाख लोग घायल भी हुए हैं. ऐसे में हमले की वजह से गाजा में भुखमरी का संकट भी पैदा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय अदालतों में इजरायल पर नरसंहार और युद्ध अपराधों के आरोप लगे हैं.

दोनों देशों के बीच शुरू हुई जंग  

जानकारी देते हुए बता दें कि 7 अक्‍टूबर को हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला किया था और इसी के बाद दोनों देशों में जंग शुरू हुई थी. इस हमले में आतंकियों ने लगभग 1,200 बेकसूर आम लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस दौरान इजरायल ने पलटवार शुरू किया है जो आज भी जारी है.

  इसे भी पढ़ें :- अमेरिका की ओर से भारत पर एडिशनल टैरिफ हुआ लागू, फार्मा समेत इन सेक्टर पर…

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने के गिरे भाव, चांदी ने लगाई लंबी छलांग, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: शादी का सीजन चल रहा है. अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच...

More Articles Like This