नया विजय स्मारक बनवाने जा रहे हैं ट्रंप, पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ जैसा दिखता है इसका माडल

Washington: अमेरिका के लिंकन मेमोरियल के पास वाशिंगटन में नया विजय स्मारक बनने जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले वर्ष अमेरिका का 250वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए इसकी तैयारी कर रहे हैं. यह सोल्जर्स एंड सेलर्स आर्क गृहयुद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में बनाया गया है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने एक और पसंदीदा प्रोजेक्ट नए व्हाइट हाउस बालरूम के लिए आयोजित फंड जुटाने वाले रात्रिभोज में प्रस्तावित माडल दिखाए जो कुछ-कुछ पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ जैसा दिखता है.

व्हाइट हाउस ने स्मारक के बारे में नहीं दी अधिक जानकारी

यह स्मारक पोटोमैक नदी के वर्जीनिया की ओर अर्लिंग्टन मेमोरियल ब्रिज के अंत में मेमोरियल सर्किल पर बनाया जाएगा. हालांकि व्हाइट हाउस ने स्मारक के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि डिजाइन को राष्ट्रीय राजधानी योजना आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया था या नहीं? राष्ट्रीय राजधानी योजना आयोग, संघीय स्मारकों के डिजाइनों की समीक्षा करता है. सरकारी बंदी के कारण आयोग बंद हो गया है.

पोस्ट की इंटरनेट मीडिया पर प्रस्तावित स्मारक की तस्वीर

ट्रंप ने पिछले शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रस्तावित स्मारक की तस्वीर पोस्ट की. यही तस्वीर पिछले महीने वाशिंगटन स्थित हैरिसन डिजाइन कंपनी के आर्किटेक्ट निकोलस लियो चारबोन्यू ने भी शेयर की थी. चारबोन्यू ने पोस्ट में लिखा था कि अमेरिका 250 के लिए विजयी स्मारक का प्रस्ताव..

शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में बनाया गया स्मारक

अमेरिका में विजय स्मारकों में मैनहट्टन के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में वाशिंगटन आर्क शामिल है जो पूर्व राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के 1789 के शपथ ग्रहण के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बनाया गया है. ब्रुकलिन के ग्रैंड आर्मी प्लाजा में सोल्जर्स एंड सेलर्स आर्क गृहयुद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें. बिहार में PM Modi की रैली का ऐलान, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

 

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version