अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लगातार बढ़ती जा रही तनातनी, ट्रंप ने तो दे डाली बर्बाद करने की चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Threatens Venezuela: लैटिन अमेरिका में अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ती तनातनी अब केवल आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रही. समुद्र में टकराव, सैन्य तैनाती और मिसाइलों की धमक अमेरिकी महाद्वीप के इस हिस्से को किसी बड़े संघर्ष की आहट दे रही है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है.

ट्रंप ने कहा है कि यदि वेनेजुएला उन कैदियों और मानसिक संस्थानों के लोगों को वापस नहीं लेता, जिन्हें उसने कथित तौर पर अमेरिका भेजा है, तो इसकी “कीमत अकल्पनीय” होगी. ट्रंप ने यह धमकी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दिया. हालांकि इस दौरान उन्‍होंने ये नहीं बताया कि वो किन कैदियों की बात हो रही है और वे किस तरह अमेरिका पहुंचे. इस बीच ऐसी खबर भी सामने आई है अमेरिकी सुरक्षा बलों ने वेनेजुएला से रवाना हुई एक और ड्रग-स्मगलिंग नाव को निशाना बनाया. उस हमले में नाव पूरी तरह नष्ट हो गई.

सैन्य तनाव का नया दौर

अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए घटनाक्रम ने तनाव को और बढ़ा दिया है. दरअसल, अमेरिकी नौसेना ने कैरिबियन सागर में अपने युद्धपोत, स्टील्थ फाइटर्स और परमाणु पनडुब्बी भेज दी हैं. इसके मुकाबले वेनेजुएला ने रूसी मूल के Su-30 MK2 लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं, जो घातक Kh-31 सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलों से लैस हैं.

बता दें कि वेनेजुएला ने 18 सितंबर से ही ला ऑर्चिला द्वीप पर “सॉवरेन कैरिबियन 200” नाम से सैन्य अभ्यास शुरू किया है. इसमें 22 विमान, 12 युद्धपोत और करीब 20 नौकाएं शामिल की गईं. वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमिर पाद्रिनो ने इस अभ्यास को अमेरिका की “अन्यायपूर्ण आक्रामकता” का जवाब बताया.

अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगाए ये आरोप

ट्रंप प्रशासन काफी समय से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर नशे का व्यापार बढ़ाने और अमेरिका में ड्रग्स पहुंचाने का आरोप लगाता आया है. अभी हाल ही में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने समुद्र में वेनेजुएला की दो नौकाओं पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. जिसके वजह से दोनों देशों के बीच हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में जानकारों का कहना है कि Su-30 जेट्स और Kh-31 मिसाइलों का संयोजन अमेरिका के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है.

खतरनाक हथियारों से लैस वेनेजुएला

दरअसल, Kh-31 मिसाइल की रफ्तार 3,300 से 4,300 किलोमीटर प्रति घंटा तक है, जो 110 से 250 किलोमीटर की दूरी से जहाजों पर वार कर सकती है. Kh-31A वेरिएंट बड़े युद्धपोतों जैसे फ्रिगेट और डिस्ट्रॉयर को निशाना बनाने के लिए है, जबकि Kh-31PD दुश्मन के राडार और एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर सकती है.

इसे भी पढें:-H-1B Visa: ट्रंप के फैसले का अमेरिका में ही विरोध, अमेरिकी बोले-इससे आईटी सेक्टर को होगा बड़ा नुकसान!

Latest News

अब जुबीन का सच आया सामने..,बोले थे-‘….वहीं मरूंगा,’बताई भी थी आखिरी इच्छा!

Assam: असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की अचानक मौत से हर कोई सदमे में हैं. उनके फैंस तो...

More Articles Like This

Exit mobile version