इस देश में आज एक ही दिन में 6 बार आया भूकंप, दहशत में लोग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vanuatu: दक्षिणी-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित देश वानूआतू में आज एक ही दिन में अब तक 6 बार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है. अभी और भी भूकंप आने की संभावना जताई गई है. लगातार आर रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि इन भूकंपों की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों ने झटके महसूस किए. डर के मारे लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर खुले स्‍थान पर आए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने वानूआतू में आए इन सभी भूकंपों की पुष्टि की.

कब-कब आया भूकंप

आज वानूआतू में पहला भूकंप सुबह सुबह ही महसूस किया गया. दूसरा भूकंप लुगानविल से 108 किमी पूरब में आया. रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता रही. भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. तीसरा भूकंप लुगानविल से 100 किलोमीटर पूरब में आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई. भारत के समयानुसार भूकंप सुबह 09:24 बजे आया.  चौथा भूकंप नॉर्सप से 98 किमी नॉर्थईस्ट में आया. रिक्टर स्केल पर इसकी 5.2 तीव्रता मापी गई. भारतीय समयानुसार भूकंप सुबह 10:34 बजे आया. पांचवां भूकंप नॉर्सप से 90 किमी नॉर्थईस्ट में महसूस हुआ.इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई. छठा भूकंप नॉर्सप से 89 किलोमीटर उत्‍तर-पूर्व में आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई. भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 11:38 बजे आया.

इतनी रही भूकंपों की गहराई

वानूआतू में आए पहले भूकंप की गहराई 258.2 किमी रही. वहीं दूसरे की 10 किमी, तीसरे भूकंप की गहराई 10 किमी, चौथे की 10 किमी, पांचवें की 10 किमी और छठे भूकंप की गहराई भी 10 किमी रही.

ये भी पढ़ें:- जर्मनी में पाक के दूतावास पर हुआ हमला तो भड़की शरीफ सरकार, कर दी ये मांग

 

Latest News

भारत एक्‍सप्रेस और भारत डायलॉग्‍स के तत्‍वावधान में लिट्रेचर फैस्टिवल 2025 का होगा आयोजन, जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार

Literature Festival 2025: 7 से 9 नवंबर 2025 तक 'लिटरेचर फेस्टिवल' का आयोजन किया जाएगा. भारत एक्सप्रेस और भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version