इजरायल में काम करने का भारतीयों के लिए सुनहरा मौका, जल्द‍ करें आवेदन

Must Read

Education : वर्तमान समय में भारतीयों का विदेश में नौकरी करने का सपना हकीकत बन सकता है और वह भी इजरायल में. जानकारी देते हुए बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने इजरायल के लिए केयर वर्कर्स की भर्ती का ऐलान किया है, ऐसे में ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की चाह रखते हैं. इस दौरान इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को इजरायल के नर्सिंग होम और दिव्यांगजनों की देखभाल करने के मौके के साथ अच्छी-खासी सैलरी भी.

इजरायल में काम करने का मौका

वैसे तो सभी का सपना होता है कि उसका करियर बुलंदियों तक पहुंचे और विदेश में नौकरी मिल जाए. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हरियाणा के युवाओं के पास यह मौका है कि वे अपने सपने को साकार करने की ओर कदम उठाए. जानकारी देते हुए बता दें कि इजरायल में भारतीय वर्कर्स की मांग लगातार बढ़ रही है, मुख्य रूप से केयर वर्कर्स के लिए, जो नर्सिंग होम्स में बुजुर्ग या दिव्यांग लोगों की देखभाल करते हैं. उनका काम यह होगा कि इन्हें सफाई, खाना पकाना, दवाई देना, कपड़े पहनाना और रोजमर्रा के छोटे-बडे कामों में मदद करनी होगी.

इस आवेदन के लिए कुछ शर्तें

लेकिन इस जॉब के लिए HKRN द्वारा निर्धारित कुछ खास शर्तें हैं, जिनके पूरी होने के बाद ही यह जॉब मिल सकती है. इन शर्तों के मुताबिक, आवेदक की उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए, इसके साथ ही वजन भी 45 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर लंबाई की बात करें तो कम से कम 1.5 मीटर होनी जरूरी है और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और इंग्लिश बोलने की क्षमता होनी चाहिए. सबसे महत्‍वपूर्ण बात 42 दिनों का केयर गिविंग सर्टिफिकेट या नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, डिप्लोमा या दाई से संबंधित सर्टिफिकेट. इससे नौकरी पाने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है.

सैलरी और खर्च

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इजरायल में केयर वर्कर्स को लगभग 1,37,745 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी, जो कि आज के समय में किसी भी भारतीय के लिए बड़ी रकम है. इसके साथ ही बता दें कि इस नौकरी के लिए आवेदकों को एक लाख रुपये से ज्यादा का खर्च उठाना पड़ेगा. बता दें कि इसमें फ्लाइट का किराया भी शामिल है.

आवेदन की तारीख

इस नौकरी के आवेदन की तारीख 30 सितम्‍बर तक ही है. ऐसे में उम्मीदवारों को 30 सितंबर तक अप्लाई करना होगा. इसके साथ ही ये भी बता दें कि जिनके परिवार को कोई सदस्‍य इजरायल में पहले से जॉब करता है, वे इस स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे हरियाणा के युवा आसानी से फॉर्म भर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- हिंदू धर्म में रात में नहीं किया जाता अंतिम संस्कार, इस पुराण से जानें इसका रहस्य

Latest News

अगस्त में भारत से यूरोप को डीजल निर्यात में 137% की उछाल, रूसी तेल पर संभावित प्रतिबंध से पहले बढ़ी खरीद

भारत से यूरोप को डीजल का निर्यात अगस्त में 137% बढ़ा, क्योंकि यूरोपीय देश रूसी तेल पर आगामी प्रतिबंध से पहले स्टॉक कर रहे हैं. यह उछाल भारतीय रिफाइनरियों के लिए अवसर और चुनौती दोनों लेकर आया है.

More Articles Like This