अमीरी में एलन मस्क ने तोड़ा रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले बनें दुनिया के पहले शख्स

Elon Musk : वर्तमान समय में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार मस्क ऐसे व्यक्ति बने जिनकी नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर (करीब 41.7 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई. कहा जा रहा है कि यह उनके कड़ी मेहनत का फल है और यह उपलब्धि मस्क के लगातार निवेश, व्यवसायिक जोखिम और टेक्नोलॉजी में अग्रणी भूमिका का परिणाम है.

मस्क की दौलत सिर्फ टेस्ला तक सीमित नहीं

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मस्क की दौलत सिर्फ टेस्ला तक सीमित नहीं है. बल्कि उनका अंतरिक्ष यान बनाने वाला प्रोजेक्ट स्पेसएक्स अगस्त 2025 में 400 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ मजबूती से खड़ा है. जानकारी के मुताबिक, इसमें मस्क का 42% हिस्सा लगभग 168 बिलियन डॉलर का है. इसके साथ ही उन्‍होंने मार्च 2023 में अपनी AI कंपनी xAI को X (पूर्व में ट्विटर) के साथ मर्ज किया. जिसके कारण से इस संयुक्त कंपनी की वैल्यू 113 बिलियन डॉलर है, जिसमें मस्क का 53% हिस्सा लगभग 60 बिलियन डॉलर के बराबर है.

2033 तक ट्रिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले व्यक्ति

ऐसे में अगर मस्‍क इसी प्रकार से आगे बढ़ते हैं, तो आशा जताई जा रही है कि 2033 तक वे दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले व्यक्ति बन सकते हैं. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद भी कहा है कि यह उनके लिए सिर्फ पैसे का मामला नही है. बल्कि यह उन्हें टेस्ला और भविष्य की तकनीकों में प्रभाव बनाए रखने का अधिकार देता है.

मस्क की सफलता की कहानी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मस्क की सफलता की कहानी कई वर्षों से ऐतिहासिक मील के पत्थरों से भरी रही है. बता दें कि मार्च 2020 में उनकी कुल संपत्ति सिर्फ $24.6 बिलियन थी. इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी कड़ी मेहनत के साथ टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त बढ़ती गति 2020 में उन्हें केवल पांचवें व्यक्ति के रूप में $100 बिलियन की नेटवर्थ तक पहुँचाया. इसके साथ ही जनवरी 2021 में मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, उनकी संपत्ति लगभग $190 बिलियन थी. अब $500 बिलियन का आंकड़ा पार करना उनके इस शानदार सफर का मील का पत्थर है.

इसे भी पढ़ें :- दशहरे पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प

Latest News

फिलीपींस में भूकंप: अब तक 72 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, बचाव अभियान जारी

Philippines Earthquake: बीते दिनों मध्य फिलीपींस में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस विनाशकारी भूकंप में अब...

More Articles Like This

Exit mobile version