भारत-अमेरिका के बीच जल्द होंगे ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का बड़ा बयान

Must Read

Free Trade Agreement : वर्तमान समय में भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो कि 27 अगस्‍त से लागू हो चुका है. इस मामले को देखते हुए दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट होने की कोई उम्‍मीद नही है. एसे में पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने चौंकाने वाला बयान दिया और उम्मीद जताते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट को लेकर जल्द ही रास्ता निकाल लेंगे.

टैरिफ के प्रभाव को कम करने की कर रहे कोशिश

उन्‍होंने ये भी कहा कि ”हमें अमेरिका में भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ देना पड़ेगा. लेकिन हम इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही अब वैकल्पिक बाजारों की तलाश भी की जाएगी. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि हमारा ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है और हम यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के बहुत करीब हैं.

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बोले हर्षवर्धन श्रृंगला

इस दौरान अमेरिका को लेकर उनका कहना है कि‍ मुझे इस रिश्ते पर यकीन है. हमारा अमेरिका के साथ सबसे व्यापक और बहुआयामी रिश्ता है, जो कि अन्‍य देशों के मुकाबले सबसे अहम है. ऐसे में उन्‍होंने उम्‍मीद के साथ कहा कि हम जल्दी ही अमेरिका के साथ एक संतोषजनक फ्री ट्रेड एग्रीडमेंट के लिए रास्ता खोज लेंगे. इसके साथ ही यह निश्चित रूप से हमें राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के अगले चरण तक ले जाएगा.

नए टैरिफ सिस्‍टम से कुछ सेक्‍टर हो सकते हैं प्रभावित

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि ट्रंप के नए टैरिफ सिस्टम से भारत के कुछ सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ लागू होने के बाद भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यात में 70 प्रतिशत तक की कमी भी आ सकती है.

  इसे भी पढ़ें :- अमेरिका में तय होगा गाजा का भविष्य, हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बैठक

Latest News

Hemoglobin Rich Foods: खून की कमी को कहें अलविदा, इन 5 सुपरफूड्स से बढ़ाएं हीमोग्लोबिन

अगर आप थकान, कमजोरी या बार-बार चक्कर आने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो जानिए वो 5 असरदार फूड्स जो नेचुरल तरीके से खून की कमी यानी एनीमिया को दूर कर सकते हैं.

More Articles Like This