2025 में भारत बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2028 में जापान-जर्मनी से होगा आगे

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India’s GDP: भारत की जीडीपी साल 2025 में जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से जारी किए गए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल 2025 में दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत की नॉमिनल जीडीपी बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर हो जाएगी. जबकि जापान की जीडीपी का आकार 4,186.431 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.

बता दें कि वर्तमान में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है. वहीं, अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान जीडीपी में भारत से आगे हैं. लेकिन जल्‍द ही भारत, जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन सकता है.

जर्मनी को पछाड़ सकती है भारत की अर्थव्यवस्था

आईएमएफ के अनुमानों की मानें तो 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है और इस दौरान जीडीपी का आकार 5,069.47 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. जबकि साल 2028 तक भारत की जीडीपी का आकार 5,584.476 अरब डॉलर होगा वहीं, जर्मनी की जीडीपी का आकार 5,251.928 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.

अमेरिका और चीन की रैंकिग होगी बराबर

आईएमएफ का अनुमान है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन 2025 के साथ आने वाले करीब एक दशक तक अपनी रैंकिंग बरकरार रख सकते हैं. आईएमएफ ने 2025 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर को घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि इससे पहले जनवरी आउटलुक रिपोर्ट में यह आंकड़ा 6.5 प्रतिशत पर था.  रिपोर्ट में बताया गया कि विकास दर में कमी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की अनिश्चितताओं के कारण है.

दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था

रिपोर्ट की मानें, तो भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है, जो अगले दो वर्षों में दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, जो कि 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि “हमने अप्रैल 2025 के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में 2.8 प्रतिशत की कमजोर वैश्विक वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 127 देशों की वृद्धि दर में गिरावट शामिल है, जो विश्व जीडीपी का 86 प्रतिशत है.”

इसे भी पढें:-इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, पहाड़ी से पलटी यात्रियों से भरी बस; 12 की मौत कई घायल

 

Latest News

T20 वर्ल्डकप से पहले ICC का बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से USA क्रिकेट की सदस्यता रद्द

ICC Suspends USA Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित...

More Articles Like This

Exit mobile version