Indonesia: समुद्री जहाज में लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा लोग थे सवार, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia: इंडोनेशिया से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां यात्रियों से भरे एक समुद्री जहाज में भीषण आग लग गई. इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें भयानक आग का मंजर देखा जा सकता है. आग काफी तेजी से पूरी जहाज को अपनी चपेट में ले चुकी है, जिसमें से ऊंची लपटें और काला धुआं स्‍पष्‍ट नजर आ रहा है.

300 से अधिक लोग थे सवार

समुद्री जहाज पर आग लगने से 300 से ज्यादा यात्रियों की जान आफत में फंस गई. इस जलती हुई जहाज से 280 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि बच्चे समेत 18 लोग घायल हो गए हैं.  वहीं काफी संख्या में लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.

यात्रियों ने समुद्र में लगाई छलांग 

जहाज में भीषण आग लगने के वजह से फंसे यात्रियों ने समुद्र में छलांग लगाना शुरू कर दिया. वीडियो में लोगों को समुद्र में कूदते हुए देखा जा सकता है. यह आग इंडोनेशिया के तट के पास एक फेरी में लगी. इसके बाद उसमें सवार यात्रियों के बीच भयानक हड़कंप मच गया. जहाज पर सवार 280 से अधिक लोग जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

कितने लोगों की हुई मौत

अनुमान है कि इस जहाज पर 300 से 500 लोग सवार थे. इस हादसे के काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों और बचाव दल ने आग पर नियंत्रण कर लिया है और लापता लोगों की खोज की जा रही है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :- रूस के साथ जंग में यूक्रेन को बड़ा झटका, पैट्रियट डिफेंस सिस्टम मिलने में लगेगा समय

 

 

Latest News

लश्कर-ए-तैयबा ने तालिबान को दी खुली धमकी, कहा- पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर अफगानिस्तान पर करेंगे हमला

Lashkar-e-Taiba : पाकिस्तान के प्रमुख आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने पाक आर्मी के साथ मिलकर अफगानिस्तान पर हमला करने की...

More Articles Like This

Exit mobile version