Indonesia: इंडोनेशिया से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां यात्रियों से भरे एक समुद्री जहाज में भीषण आग लग गई. इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें भयानक आग का मंजर देखा जा सकता है. आग काफी तेजी से पूरी जहाज को अपनी चपेट में ले चुकी है, जिसमें से ऊंची लपटें और काला धुआं स्पष्ट नजर आ रहा है.
Ferry inferno — 280 flee blazing ship off Indonesia
Over 260 survivors were pulled to safety, the search continues for others
At least 18 were hurt, including children
No deaths confirmed as of now pic.twitter.com/qcTl1QNuZ7
— RT (@RT_com) July 20, 2025
300 से अधिक लोग थे सवार
समुद्री जहाज पर आग लगने से 300 से ज्यादा यात्रियों की जान आफत में फंस गई. इस जलती हुई जहाज से 280 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि बच्चे समेत 18 लोग घायल हो गए हैं. वहीं काफी संख्या में लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.
यात्रियों ने समुद्र में लगाई छलांग
जहाज में भीषण आग लगने के वजह से फंसे यात्रियों ने समुद्र में छलांग लगाना शुरू कर दिया. वीडियो में लोगों को समुद्र में कूदते हुए देखा जा सकता है. यह आग इंडोनेशिया के तट के पास एक फेरी में लगी. इसके बाद उसमें सवार यात्रियों के बीच भयानक हड़कंप मच गया. जहाज पर सवार 280 से अधिक लोग जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
कितने लोगों की हुई मौत
अनुमान है कि इस जहाज पर 300 से 500 लोग सवार थे. इस हादसे के काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों और बचाव दल ने आग पर नियंत्रण कर लिया है और लापता लोगों की खोज की जा रही है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :- रूस के साथ जंग में यूक्रेन को बड़ा झटका, पैट्रियट डिफेंस सिस्टम मिलने में लगेगा समय