Iran Protests: ईरान में करीब 20 दिनों तक चले महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद अब देश में शांति का माहौल बताया जा रहा है. वहीं, विरोध प्रदर्शनों के दौरान लाखों लोग सड़कों पर उतरे थे और ईरानी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हजारों लोगों के मौत की भी खबर सामने आई है. इस विरोध प्रदर्शन में जहां कई लोगों की मौत हुई. वहीं, हजारों की तादाद में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि ईरान में एक महिला को विरोध प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम नाजनींन बरादरन है. बताया जा रहा है कि नाजनींन बरादरन ही प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रही थी. IRGC ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उन्हें पकड़ने का दावा किया है.
मास्टरमाइंड होने के आरोप
बता दें कि नाजनींन बरादरन पर विरोध प्रदर्शनों को लेकर आरोप लगे हैं. उन पर विरोध प्रदर्शन को हिंसक बनाने की मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा है. वहीं, इसके अलावा उनके बारे में और काई जानकारी सामने नहीं आई है.
अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन HRANA का कहना है कि देश में प्रदर्शन के दौरान अब तक अब तक 2,403 प्रदर्शनकारियों और 147 सरकारी पक्ष से जुड़े लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 18,137 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी बीच ये भी खबर सामने आई थी कि ईरान गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को फांसी की सजा देगा. लेकिन फिर इस फैसले को वापस ले लिया गया. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि ईरान में लोगों को फांसी देने की कोई योजना नहीं है.
ट्रंप ने दी चेतावनी
दरअसल, ईरान के प्रदर्शनकारियों के फांसी देने वाले फैसले अमेरिका ने चेतावनी दी थी. अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यदि ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देना शुरू किया तो अमेरिका बहुत कड़ी कार्रवाई करेगा. हालांकि फिर बुधवार को ट्रंप ने ही ये भी कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि ईरानी सरकार की कार्रवाई में हत्याएं अब कम हो रही हैं और उन्हें लगता है कि फिलहाल बड़े पैमाने पर फांसी देने की कोई योजना नहीं है.
हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन
बता दें कि ईरान में बढती महंगाई को लेकर 28 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. तेहरान बाजार में लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी, जिसके बाद यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया. आर्थिक संकट को लेकर शुरू हुए इस प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही इस प्रदर्शन में ईरान के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी ने भी विरोध प्रदर्शन की आग को सुलगाने का काम किया.
रजा पहलवी ने की ये भविष्यवाणी
पहलवी ने लोगों से सड़कों पर बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील की. इसी के बाद देश में सरकार ने इंटरनेट भी बंद कर दिया था. अब जब प्रदर्शन शांत हो गया है तो एक बार फिर शुक्रवार को रजा पहलवी का मैसेज सामने आया है. रजा पहलवी ने लोगों से हाल ही में अपील करते हुए विकेंड पर सड़कों पर उतरने की अपील की. साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की के आने वाले दिनों में ईरान की सरकार गिर जाएगी.
इसे भी पढें:- ग्रीनलैंड विवाद के बीच स्विट्जरलैंड जाएंगे ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति की वजह से NATO में भी पड़ रही दरार?