गाजा में पीस प्लान को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, इजरायल और हमास ने मिलाया हाथ, जंग होगा समाप्त!

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को समाप्‍त करने की कोशिशे अब सफल होती हुई नजर आ रही है, क्‍योंकि हमास और इजरायल दोनों ने ही ट्रंप के गाजा प्‍लान पर सहमति जताई है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बताया कि इजरायल और हमास ने शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे ट्रंप ने गाजा में जंग खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम बताया है.

ट्रंप ने मध्‍यस्‍थ देशों को भी दिया धन्‍यवाद

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा और उन्होंने कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ‘यह अरब और मुस्लिम जगत, इजरायल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है. उन्‍होंने कहा कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा.  वहीं, इजरायल भी अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा.’

पहले चरण में क्या होगा?

बता दें कि ट्रंप के इजरायल और हमास के बीच शांति योजना के पहले चरण के तहत गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पांच क्रॉसिंग तुरंत खोलना, गाजा वापसी मानचित्र में बदलाव और पहले चरण में 20 इजरायली बंदियों को रिहा करना शामिल है, हालांकि इसके बदले में इजरायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. फिलहाल इसकी संख्या सार्वजनिक नहीं की गई है. जबकि रिहाई प्रक्रिया 72 घंटे के भीतर पूरी करने का अनुमान है, जो शांति वार्ता की सफलता की पहली परीक्षा होगी.

इजरायल के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय

इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि शांति योजना के पहले चरण की मंजूरी के साथ, हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा. यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजरायल राज्य के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय है. उन्होंने कहा कि ”मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था, जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, हम चैन से नहीं बैठेंगे.

इजरायली पीएम ने जताया ट्रंप का आभार

नेतन्‍याहू ने कहा कि दृढ़ संकल्प, शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई और हमारे महान मित्र एवं सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों से, हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके नेतृत्व, उनकी साझेदारी और इजरायल की सुरक्षा, हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं.

इसे भी पढें:-इस महीने बन रहा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, धनतेरस-दिवाली पर इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ

Latest News

अमेरिका: दो जगह गोलीबारी, चार लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली, मौत

Houston Shootings: अमेरिका के ह्यूस्टन में दो अलग-अलग जगहों पर हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई,...

More Articles Like This