Nikki Haley ने किया इस्राइली सेना का समर्थन, रॉकेट पर लिखा- ‘उन्हें खत्म कर दो’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (Nikki Haley) सोमवार को मेमोरियल डे पर इस्राइल पहुंची थीं. इस्राइल की यात्रा के दौरान उन्‍होंने रॉकेट पर कुछ ऐसे शब्द लिखकर इस्राइली रक्षा बलों का प्रोत्साहन किया, जो अब चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल, इस्राइल पहुंची निक्‍की हेली ने रॉकेट पर फिनिश देम यानी उन्हें खत्म कर दो लिखकर हस्ताक्षर किए.

डैनी डैनन भी मौजूद 

बता दें कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्‍की हेली ने समर्थन का यह स्पष्ट प्रदर्शन लेबनान के साथ लगती इस्राइल की उत्तरी सीमा की यात्रा के दौरान किया. इस यात्रा के दौरान उनके साथ संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के पूर्व राजदूत और नेसेट में बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के जाने-माने उग्रवादी सदस्य डैनी डैनन भी मौजूद थे.

155 मिमी ऊंचे रॉकेट पर लिखा संदेश

संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत ने 155 मिमी ऊंचे  केट पर लिखा- ‘उन्हें खत्म कर दो! अमेरिका हमेशा इस्राइल से प्यार करता रहेगा. उनका यह समर्थन ऐसे समय में सामने आया है, जब इस्राइली सेना गाजा में विनाशकारी हमले कर रहा है.

बाइडन प्रशासन की आलोचना

पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने हथियारों को अस्थायी रूप से रोके जाने पर जो बाइडन के प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने दक्षिणी गाजा शहर राफा पर इस्राइली हमले को हतोत्साहित करने का बाइडन पर आरोप लगाया. साथ ही नेतन्याहू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय और नरसंहार के आरोपों पर विचार कर रहे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पर निशाना साधा.

इस्राइल हमारे दुश्मनों से लड़ रहा- निक्की हेली

निक्की हेली ने कहा, अमेरिका को यह समझने की जरूरत है कि अगर इस्राइल हमारे दुश्मनों से लड़ रहा है, तो हम उनकी कैसे मदद नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, इस्राइल की मदद नहीं करने का निश्चित तरीका हथियारों को रोकना और आईसीसी, आईसीजे या उन लोगों में से किसी की भी प्रशंसा करना है, जो इस्राइल की निंदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका को फिलहाल इस्राइल का साथ देने की जरूरत है. इस्राइल को यह बताना बंद करें कि इस युद्ध से कैसे लड़ना है. आप या तो दोस्त हैं या दोस्त नहीं हैं.’

यह भी पढ़े:

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This

Exit mobile version