इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों से लेकर रक्षामंत्रालय तक को किया ध्वस्त

Israel attacked: इजरायल ने बृहस्पतिवार की रात ईरान के राजधानी तेहरान पर बड़ा हमला किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने देर रात जानकारी दी कि 60 एयरफोर्स फाइटर जेट्स ने तेहरान क्षेत्र में 20 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. हमला IDF की इंटेलिजेंस ब्रांच के सटीक मार्गदर्शन के तहत किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक ईरान के परमाणु ठिकानों समेत रक्षामंत्रालय और कई अन्य अहम अड्डों को ध्वस्त किया गया है.

मिसाइलों के प्रोडक्शन स्थलों को किया तबाह

इजरायली वायुसेना ने गुरुवार को तेहरान के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर 60 से अधिक वायु सेना के लड़ाकू विमानों से हमला किया, जिसमें लगभग 120 महाविनाशकारी बम गिराया गया. इस दौरान इजरायली सेना ने ईरान के मिसाइलों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले घटकों, इंजनों, कारखानों और कच्चा माल प्रयुक्त होने वाले प्रोडक्शन स्थलों को तबाह कर दिया गया है.

मिसाइल ठिकानों और परमाणु अड्डे भी तबाह

रक्षा बलों के मुताबिक, ईरान ने अपने विशाल भू-भाग का उपयोग कर परमाणु उत्पादन ठिकानों को व्यापक रूप से फैला दिया है, ताकि परमाणु हथियार निर्माण उद्योग को निरंतरता मिलती रहे. इजरायली सेना ने कहा कि यही कारण है कि IDF ने इन सभी बिखरे हुए केंद्रों को भी निशाना बनाया.

तेहरान में स्थित रक्षा मंत्रालय पर हुआ हमला

इसके अलावा, तेहरान में स्थित स्पांड मुख्यालय भवन पर भी हमला किया गया, जिसका उपयोग ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं के लिए उन्नत तकनीकों और हथियारों के अनुसंधान एवं विकास के लिए किया जाता था. इसके अतिरिक्त, रात के दौरान वायु सेना ने ईरान से छोड़े गए चार मानव रहित हवाई वाहनों (ड्रोन) को बीच में ही मार गिराया.

रडार प्रणालियों पर घातक हमला

इजरायली लड़ाकू विमानों ने इस्फहान और तेहरान क्षेत्रों में स्थित ईरानी मिसाइल और रडार प्रणालियों पर ये घातक हमला किया. ईरान का उद्देश्य आईडीएफ (इज़राइली रक्षा बल) के विमानों को नुकसान पहुंचाना और उनके हमलों को रोकना था. मगर इजरायली सेना ने उसे नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-आर्थिक संकट से उबरने के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, दुबई के बैंकों ने कर दिया ऐलान

Latest News

क्या आप 10 सेकंड में 3 अंतर ढूंढ पाएंगे? ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज

आज के ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपको दी जा रही हैं दो तस्वीरें, दादी और उनके पालतू कुत्ते के साथ. पहली नजर में तस्वीरें समान दिखती हैं, लेकिन इनमें 3 अंतर छिपे हैं. देखें क्या आप 10 सेकंड में इन्हें खोज सकते हैं और अपनी तेज आंखों और एक्टिव दिमाग का सबूत दे सकते हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version