म्यांमार में भूकंप ने कितनी मचाई तबाही? ISRO ने जारी की बर्बादी की सैटेलाइट तस्वीर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ISRO Earthquake Images: म्‍यांमार में बीते शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए. म्‍यांमार में भूकंप से करीब हजारों लोगों की जान चली गई है. वहीं भारी संख्‍या में लोग घायल हुए है. अभी भी म्‍यांमार में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. भारत समेत कई अन्‍य देश इस ऑपरेशन में साथ दे रहे हैं.

खबर है कि म्‍यांमार की सैन्‍य सरकार ने बर्बादी से जुड़ी जानकारी पर नकेल कस दिया है. वहां की सरकार ने विदेशी मीडिया को प्रभावित इलाके में जाने से रोक दिया है. कहा जा रहा है कि म्‍यांमार की सरकार तबाही की असली तस्‍वीरें दुनिया से छिपाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इन सब के बीच अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस भूकंप से हुए व्यापक नुकसान की सैटेलाइट तस्वीरें जारी कर दी है.

इसरो ने कार्टोसैट-3 से ली तस्वीरें

इसरो ने अपने सबसे बेहतर अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 के जरिए धरती से 500 किलोमीटर की ऊँचाई से म्यांमार में तबाही की तस्वीरें ली हैं. बता दें कि इसरो का कार्टोसैट-3 50 सेंटीमीटर से कम रिज़ॉल्यूशन पर तस्वीरें लेने में सहायता कर सकता है. अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, कार्टोसैट-3 को 2019 में लॉन्च किया गया था. ये तीसरी पीढ़ी का उन्नत अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट है.

2 हजार से अधिक लोगों की मौत

म्यांमार में आए भूकंप के वजह से अब तक 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी, जबकि 3,900 अन्य घायल हुए हैं. मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे सैकड़ों मुसलमानों की भूकंप में जान चली गई. वहीं एक मठ के ढहने से 270 बौद्ध भिक्षुओं की भी मौत हो गई. एक प्री-स्कूल कक्षा के ढह जाने से पचास बच्चों की दब कर मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसी के अनुसार, मध्य और उत्तर-पश्चिमी म्यांमा में 10 हजार से ज़्यादा इमारतें ढह गई हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

बुनियादी ढांचे, सड़कें और आवासीय इमारतें गिरीं

भूकंप ने म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ और अन्य क्षेत्रों को भी हिलाकर रख दिया, जिसके परिणामस्वरूप बुनियादी ढांचे, सड़कें और आवासीय इमारतें ढह गईं. भूकंप के झटके न केवल म्यांमार में बल्कि पड़ोसी देशों और चियांग माई और थाईलैंड के उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किए गए, जहाँ कुछ स्थानों पर नुकसान की जानकारी सामने आई. शहर के पास इरावदी नदी पर ऐतिहासिक अवा (इनवा) पुल ढह गया. भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

ये भी पढ़ें :- Gujarat Fire: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, जलकर 5 लोगों की मौत

 

 

Latest News

ट्रेड डील के बाद पहली बार भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के PM कीर स्‍टार्मर, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

keir starmer India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अक्‍टूबर में भारत का दौरान कर सकते है. कीर स्टारमर...

More Articles Like This

Exit mobile version