Jammu & Kashmir: जम्मू और कश्मीर के पूर्व DGP SP वैद्य ने कहा है कि पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ और असीम मुनीर को झूठ बोलने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. SP वैद्य ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 80वीं अधिवेशन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. SP वैद्य ने पाकिस्तान और उसकी सेना की ओर से अपने ही लोगों को बम बरसाने के लिए खूब लताड़ लगाई है.
झूठ बोलने के लिए नोबेल प्राइज का हकदार है पाकिस्तान
उन्होंने लगातार झूठ पर झूठ बोले जाने के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल जनरल असीम मुनीर को फ्रॉड तक कह दिया है. जम्मू और कश्मीर के पूर्व DGP SP वैद्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई एक देश झूठ बोलने के लिए नोबेल प्राइज का हकदार है तो वह पाकिस्तान है. चाहे शहबाज शरीफ हों या फ्रॉड मार्शल असीम मुनीर…. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी पहले नोबेल प्राइज दिया जाना चाहिए. बता दें कि मुनीर और शहबाज दोनों ने ही डोनाल्ड ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की मांग की है.
खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के अपने लोगों पर बंद करें अत्याचार
पूर्व DGP ने कहा कि शहबाज शरीफ पहले आप खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के अपने लोगों पर अत्याचार बंद करें. भारत अपने लोगों पर बम नहीं बरसाता. यह पाकिस्तान की सेना है, आपकी और असीम मुनीर की अगुवाई वाली पाकिस्तान सरकार है, जो अपने नागरिकों पर बम बरसाती है. इस बीच यूएनजीए में भी भारत ने औपचारिक तौर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दावों की बखिया उधेड़ कर रख दी है.
आतंकवाद के महिमामंडन की भी कोशिश
शरीफ ने न केवल ऑपरेशन सिंदूर में जीत का दावा किया बल्कि आतंकवाद के महिमामंडन की भी कोशिश की. जवाब देने के अधिकार के तहत यूएन में भारत के परमानेंट मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम अपने एयरबेस की तबाही को जीत समझते हैं तो खुश होते रहें. उन्होंने आतंकवादियों को बचाने और आतंकवाद के केंद्र के तौर पर खुद का चेहरा छिपाने के पाकिस्तानी नेता के हास्यास्पद बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इसे भी पढ़ें. शोएब अख्तर अभिषेक बच्चन, शर्मा में हुए कंफ्यूज, एक्टर ने पाकिस्तानी टीम को…