‘पलभर में तबाह…’, पाकिस्तान से दोस्तीे कर फंसा तुर्की, भारत उसके दुश्मन को देगा घातक मिसाइल

LR LACM Missile : पाकिस्तान के खिलाफ भारत के  जवाबी कार्रवाई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद की कोशिश की थी. खबर सामने आई थी कि तुर्किए ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता की है. इस दौरान अब तुर्किए को भी झटका लगने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसके दुश्मन ग्रीस ने भारत से एक खास मिसाइल की मांग की है. बता दें कि भारत की यह मिसाइल इतनी घातक है कि दुश्मन के किसी भी ठिकाने को पलभर में तबाह कर सकती है.

हाई-वैल्यू टारेगट्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई ये मिसाइल  

ऐसे में अगर भारत, ग्रीस को LR-LACM मिसाइल देता है तो यह बड़ा रणनीतिक कदम हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस मिसाइल को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. खास तौर पर यह मिसाइल हाई-वैल्यू टारेगट्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसके साथ ही इस मिसाइल में इतनी क्षमता है कि दुश्मन के तमाम ठिकानों को एक साथ तबाह करने में सक्षम है.

LR-LACM मिसाइल की खासियत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मिसाइल को जमीन और समंदर से लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन यह समंदर में नौसेना के जहाज से ही लॉन्च होगी. बता दें कि अगर इसे जमीन से लॉन्च किया जाता है तो रेंज 1500 किलोमीटर तक होगी. वहीं नौसेना के जहाज से लॉन्च होने पर 1000 की रेंज होगी. इस मिसाइल की क्षमता को देखते हुए कहा गया है कि यह तुर्किए के अधिकतर हिस्सों को कवर कर सकती है और इसी कारण अब उसका तनाव बढ़ने वाला है.

रडार से बचने में माहिर है यह मिसाइल

हमले के दौरान यह मिसाइल जमीन के काफी करीब से होकर गुजरती है. इसी कारण से रडार की पकड़ में आसानी से नहीं आती. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की टॉमहॉक मिसाइल भी इसी तरह की है. इसके साथ ही कैलिबर मिसाइल भी है जोकि रूस के पास है. जो कि रडार से बचने में सक्षम है.

इन सभी प्रकार से हो सकती है मिसाइल की लॉन्चिंग

जानकारी देते हुए बता दें कि इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के 30 युद्धपोतों पर पहले ही तैनात किया जा चुका है. लिहाजा यह मिसाइल जमीन, समंदर और हवा तीनों जगहों से लॉन्च हो सकती है. वहीं इस मिसाइल को बनाने के लिए स्वदेशी ‘मनिक’ स्मॉल टर्बोफैन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जोकि इसे लंबी दूरी तक जाने में मदद भी करता है.

इसे भी पढ़ें :- भोपाल में ट्रांसफर आदेश का पालन न करने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, किया गया निलंबित

Latest News

PM Modi के 15 अगस्त के भाषणों में आत्मनिर्भरता मुख्य विषय, 2014 से कई मुद्दों पर कर चुके संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत को आत्मनिर्भर...

More Articles Like This

Exit mobile version