PM Modi Event: पीएम मोदी को सुनने के लिए 24 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, US में होगा इस कार्यक्रम का आयोजन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi Mega Event US: यूएस में अगले महीने होने वाले एक विशाल समुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारतीय प्रवासी समुदाय के 24,000 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले और ये यूएस में होना है, इसीलिए इसका नाम भी ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टूगेदर’ दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन 22 सितंबर को ‘नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम’ में किया जाना है. इसकी जानकारी इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए यानी आईएसीयू द्वारा दी गई है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी का 26 सितंबर को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

42 राज्यों के भाग लेने की संभावना

आईएसीयू ने बताया कि 42 राज्यों के भारतीय-अमेरिकियों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है. उन्‍होंने बताया कि ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय-अमेरिकी समुदाय की परस्पर विविधता का जश्न मनाने वाली एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित करना है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी और उद्योग, विज्ञान, मनोरंजन तथा कला क्षेत्र के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी इसमें भाग लेंगे.

सबसे पहले 2014 में लिया था भाग

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतवंशियों के कार्यक्रम को संबोधित किया था. उस वक्‍त भी पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में भाग लेने कि लिए अमेरिका पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-Pakistan: PIA का निजीकरण करेगी कंगाली से जुझ रही शाहबाज सरकार, हर साल हो रहा अरबों का नुकसान

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version