प्रशांत महासागर पर चंद्रमा का अस्त होना… NASA के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की अद्भुत तस्वीर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NASA Astronaut Shares Moon Pic: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के एक अंतरिक्ष यात्री ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से चांद की ऐसी अद्भुत तस्‍वीर साझा की है जिसे देखकर आप मंत्रमुग्‍ध हो जाएंगे. दरअसल, अंतरिक्ष या‍त्री मैथ्‍यू डोमिनिक लगभग चार महीने से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर रह रहे हैं. उन्‍होंने हाल ही में प्रशांत महासागर के ऊपर से चंद्रमा की एक अद्भुत तस्‍वीर खींची है.

मैथ्‍यू डोमिनिक ने शेयर की चांद की अद्भुत तस्‍वीर 

सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर शेयर किए गए इस तस्वीर में आप प्रशांत महासागर पर चंद्रमा का अस्त होना देख सकते हैं. तस्वीर के कैप्शन में  मैथ्‍यू डोमिनिक ने कहा, “हवाई के पास ट्रॉपिकल स्टॉर्म होने की शूटिंग के लिए कपोला में गया था, लेकिन जैसे ही हम तूफान के पास से गुजरे, चंद्रमा डूबने लगा था.” अब वायरल हो रही इस तस्वीर में  एक सुंदर दृश्य दिख रहा है. शानदार फोटो के बारे में तकनीकी विवरण देते हुए डोमिनिक ने लिखा, “400 मिमी, आईएसओ 500, 1/20000s शटर स्पीड, f2.8, क्रॉप्ड, डीनोइज्ड.” इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और डोमिनिक की भी सराहना की जा रही है.

कुछ दिनों पहले भी नासा ने जारी की थी चांद की तस्वीर

जानकारी दें कि कुछ दिन पहले ही नासा ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर एक अनूठे सुविधाजनक बिंदु से चंद्रमा के उदय की एक तस्वीर शेयर की थी. वह तस्वीर भी मिस्टर डोमिनिक द्वारा ही क्लिक की गई थी. मालूम हो कि नासा अक्सर हमारे ब्रह्मांड की आश्चर्यजनक तस्वीरें खींचते रहता है, जिसे देखकर अंतरिक्ष प्रेमी कायल हो जाते हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का सोशल मीडिया हैंडल उन लोगों के लिए एक ऐसा खजाना है जो पृथ्वी और अंतरिक्ष का वीडियो और तस्वीरों को देखने में रूची रखते हैं.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत से दो राजनयिकों को बुलाया वापस, शेख हसीना सरकार ने दी थी नियुक्ति

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This