न्यूयॉर्क में बस पलटी, 5 भारतीय और एशियाई पर्यटकों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

New York: न्यूयॉर्क में एक टूरिस्ट बस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बस में कुल 54 यात्री सवार थे. जिनमें अधिकत्तर भारतीय, चीनी और फिलिपिनो थे. यह हादसा तब हुआ जब यह बस नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी की ओर लौट रही थी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चालक ने बस पर से खो दिया था नियंत्रण

स्टेट पुलिस मेजर आंद्रे रे के मुताबिक, हादसा शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब हुआ. इंटरस्टेट 90 के ईस्टबाउंड लेन में पेम्ब्रोके, न्यूयॉर्क के पास इस हादसे से हडकम्प मच गया. जानकारी मिल रही है कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था. राइट साइड की ओर मुड़ते ही बस पलट गई. हादसे में कई लोग बस से बाहर फेंके गए और कुछ को इमरजेंसी क्रू ने बचाया.

ड्राइवर कर रहा है पुलिस की मदद

हालांकि, रे के मुताबिक शुरुआती जांच में मेकैनिकल फेलियर या ड्राइवर की शराब- नशे की स्थिति को खारिज कर दिया गया है. ड्राइवर जिंदा है और पुलिस की मदद कर रहा है. छह हेलीकॉप्टरों से यात्रियों को ले जाया गया है. 40 से ज्यादा लोग नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाए गए. सिर में चोटए हाथ- पांव टूटना जैसी गंभीर स्थिति है.

हादसे के समय अधिकांश यात्री नहीं पहन रहे थे सीट बेल्ट

डॉ. जेफरी ब्रूवर के मुताबिक, दो लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी थी, लेकिन वे पूरी तरह ठीक होने की संभावना में हैं. हादसे के समय अधिकांश यात्री सीट बेल्ट नहीं पहन रहे थे. 2023 की एक अन्य न्यूयॉर्क बस दुर्घटना के बाद 28 नवंबर 2016 के बाद बनी चार्टर बसों में सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया गया था.

इसे भी पढें. डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के बाद इस सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने का रखा प्रस्ताव, जानें भारत पर क्या होगा असर?

More Articles Like This

Exit mobile version