Pakistan: आतंकवादियों की कायराना हरकत! अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाकर किया IED ब्लास्ट, चार नागरिक घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Massive IED blast: पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक आतंकवादी हमले का शिकार हो गई, जिसमें चार लोगों के घायल होने ही खबर है. पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादियों द्वारा शुक्रवार को चमन शहर में  इस ट्रक को निशाना बनाया गया. गनीमत ये रही कि हमले में फ्रंटियर कोर का कोई जवान घायल नहीं हुआ.

वहीं, पाकिस्‍तानी अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्‍तेमाल कर एफसी कर्मियों के ट्रक को निशाना बनाया, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. अधिकारियों के मुताबिक, हमले के दौरान ट्रक पर कई जवान सवार थें, लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ है. उन्‍होंने बताया कि आईईडी को सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था और जब ट्रक वहां से गुजरा, तो उसमें रिमोट से विस्फोट कर दिया गया, जिससे चार नागरिक घायल हो गए.

बलूचिस्तान ने की हमले की निंदा

इस घटना की पुष्टि बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी रबिया तारिक ने भी की है. उन्होंने बताया कि जवानों को टारगेट करके यह रिमोट बम फिट किया गया था, लेकिन वो सभी बच गए. वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह शांति विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर देगी.

इसे भी पढें:-SpaDeX: अंतरिक्ष में नया कीर्तिमान रचने के बेहद करीब ISRO, डॉकिंग के लिए 3 मीटर तक करीब लाए गए दोनों उपग्रह

Latest News

PM Modi Birthday Gift: पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा, किंग चार्ल्स तृतीय ने दिया था गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदम्ब का एक पौधा...

More Articles Like This

Exit mobile version