IAF चीफ का खुलासा-‘भारत ने पाकिस्तान में 300 KM अंदर तक किया था हमला, उनके दावे सिर्फ ‘मनोहर कहानियां’

New Delhi: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में 300 किलोमीटर अंदर तक हमला किया था. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के विमानों को मार गिराने के पाकिस्तानी दावों को भी खारिज कर दिया. एपी सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान के दावे सिर्फ मनोहर कहानियां हैं.

यह दुश्मन के क्षेत्र में अब तक की सबसे लंबी दूरी थी

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि यह दुश्मन के क्षेत्र में अब तक की सबसे लंबी दूरी थी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश किया बल्कि 300 किलोमीटर तक की अब तक की सबसे लंबी दूरी की मार भी हासिल की, जिससे पाकिस्तान अपने ही क्षेत्र में संचालन करने में असमर्थ रहा.

हम दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश करने में सक्षम थे

एयर मार्शल सिंह ने मिशन की रणनीतिक सफलता पर कहा कि हम दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश करने और उच्च सटीकता के साथ हमले करने में सक्षम थे. उन्होंने भारत की मजबूत वायु रक्षा संरचना को इस समग्र योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय दिया, जिसने ऑपरेशन के दौरान संपत्तियों के निर्बाध समन्वय और सुरक्षा को संभव बनाया. वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान ने कहा कि हमने इतने जेट गिराए. मैं अब भी कुछ नहीं बोलूंगा और न ही बोलना चाहूंगा.

आज भी मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ

अगर पाकिस्तान को लगता है कि उसने हमारे 15 जेट गिराए हैं तो उन्हें सोचने दो. मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का यकीन हो गया होगा और जब वे दोबारा लड़ने आएंगे तो मेरे बेड़े में 15 कम विमान होंगे तो मैं इसके बारे में बात क्यों करूं? उन्होंने कहा कि आज भी मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ और कैसे हुआ? क्योंकि उन्हें पता तो चलने दीजिए. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने सवाल किया कि क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो या ऐसा कुछ?

हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए

हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं लेकिन वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए तो उनकी कहानी मनोहर कहानियां हैं. उन्हें खुश रहने दीजिए. आखिरकार उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपनी जनता को कुछ तो दिखाना ही है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सबसे महत्वपूर्ण था.

जिम्मेदार लोगों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए

पहलगाम की घटना के बाद हमने तय किया कि जिम्मेदार लोगों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए और निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिया गया था. जिसमें भारतीय वायुसेना को आतंकवादी शिविरों से जुड़े 9 में से दो प्रमुख लक्ष्यों को निशाना बनाने में प्रमुख हितधारक बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी से पूछा-ऐसी कौन सी प्रतिभा है, जिसके लिए आपको विदेशी यूनिवर्सिटी बुलाती है?

Latest News

श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह: ऐश्वर्या राय बताया फाइव ‘डी’ का महत्व, पीएम मोदी की हुईं मुरीद  

Satya Sai Baba 100th birthday: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के मंदिर में जन्म शताब्दी...

More Articles Like This

Exit mobile version