Piyush Goyal New Zealand Visit : वर्तमान में भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड की अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान एक बड़ी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) की बातचीत तेज गति से आगे बढ़ रही हैं. इसके साथ ही यह समझौता जल्द ही अंतिम रूप लेने की दहलीज पर है. बता दें कि काफी लंबे समय से दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत होती रही है.
FTA की प्रगति की गहन समीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष, टॉड मैकक्ले, के साथ FTA की प्रगति की गहन समीक्षा करने के बाद, गोयल का कहना है कि यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम अति शीघ्र ही FTA को अंतिम रूप देने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि दोनों देश एक-दूसरे की संवेदनशीलता का पूरा सम्मान कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने टीमों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और कहा कि कुछ शेष बिंदुओं को आपसी सहयोग की भावना से सुलझाया जा रहा है.
द्विपक्षीय व्यापार में 10 प्रतिशत की वृद्धि
जानकारी देते हुए बता दें कि वर्तमान में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर है. इस मामले को लेकर न्यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्री टॉड मैकक्ले ने आशा जताते हुए कहा कि FTA इस व्यापार को नाटकीय रूप से बढ़ाने में सहायक होगा. इस दौरान मैकक्ले का कहना है कि पिछले एक साल में द्विपक्षीय व्यापार में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है,
न्यूजीलैंड की कंपनियों को प्रदान करेगी भारत
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम ऐसा समझौता तैयार कर रहे हैं जो भारतीय कंपनियों को न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड की कंपनियों को भारत में नए अवसर प्रदान करेगा. इस बात पर मैकक्ले ने जोर देते हुए कहा कि यह समझौता कृषि प्रौद्योगिकी, विज्ञान और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करेगा.
अगले सप्ताह भारत आएंगे न्यूजीलैंड के मंत्री
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को गति देने के लिए, टॉड मैकक्ले अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे. इस एफटीए से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान में और पावरफुल होंगे आसिम मुनीर, संविधान बदलने की…