कुर्सी संभालते ही पीएम कार्की का बड़ा फैसला, Gen-Z प्रदर्शन में मारे गए लोगों का शहीदों…

PM Sushila Karki : वर्तमान समय में नेपाल की नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने घोषणा करते हुए कहा कि हाल ही में Gen Z के नेतृत्व में हुए आंदोलन में मारे गए लोगों को आधिकारिक तौर पर शहीद मानकर सम्मानित किया जाएगा. नेपाल में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले राष्ट्रीय संबोधन में कार्की ने ये घोषणा की. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि उनकी अंतरिम सरकार पीड़ित परिवारों का समर्थन करेगी.

पी‍ड़ि‍त परिवारों के लिए जताया दुख

आंदोलन के दौरान पी‍ड़ि‍त परिवारों के लिए दुख जताते हुए कहा कि “मुझे परिवारों के नुकसान से गहरा दुख हुआ है, विशेष रूप से उनके लिए जिन्‍होंने अपने स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को खोया है. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि जेनरेशन ज़ेड के प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को शहीद घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही उनके परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.” इस फैसले में उन्‍होंने ये भी कहा कि मृतकों के शवों को उनके स्थानीय क्षेत्रों तक ले जाने के इच्छुक लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.

नेपाल की पहली महिला पीएम कार्की ने कहा

इस मामले को लेकर नेपाल की पहली महिला पीएम कार्की ने जोर देते हुए कहा कि उनका प्रशासन सत्ता पर देश पर राज करने के लिए नही, बल्कि एक अस्थिर संक्रमण काल के दौरान देश को स्थिर करने के लिए बनाया गया है. इस दौरान उनका कहना है कि “मैं और मेरी टीम यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं. लेकिन आप लोगों के समर्थन के बिना हमें सफलता नहीं मिलेगी.”

राजनीतिक-आर्थिक संकटों से निपटने के लिए एकजुटता

राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए पीएम कार्की ने नेपाल के राजनीतिक और आर्थिक संकटों से निपटने के लिए एकजुटता का आह्वान किया. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, काठमांडू में 8 सितंबर को सोशल मीडिया प्रतिबंध के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है. नेपाल में हिंसा प्रदर्शन के चलते बेरोज़गारी और असमानता के खिलाफ आयोजित विरोध कब हिंसक प्रदर्शन में बदल गया. पता ही नहीं चला.

51 लोगों की हुई है मौत, 1,300 घायल

बता दें कि सोशल मीडिया के प्र‍‍तिबंध के दौरान Gen Z के आक्रामक रुख के चलते केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभी वो नेपाली आर्मी के संरक्षण में काठमांडू स्थित शिवपुरी में रह रहे हैं. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में कम से कम 51 लोग मारे गए और 1,300 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :- भारत-पाकिस्तान मैच विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह ने दी कड़ी प्र‍तिक्रिया, BJP नेता ने ट्रंप को भी घसीटा

Latest News

देश में चल रहा है हिन्दी और भारतीय भाषाओं के संवर्धन का दौर: डा. दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में 2014 के बाद  हिन्दी...

More Articles Like This

Exit mobile version