टैरिफ को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति का ट्रंप पर फूटा गुस्सा, कहा- ‘दुनिया के सम्राट नहीं…’

Silva Slammed Donald Trump : वर्तमान समय में भारत और ब्राजील दोनों ही देशों पर अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. बाकी देशों के मुकाबले इन दोनों देशों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाया गया है. इस मामले को लेकर अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनाशियो लूला डा सिल्वा ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान सिल्वा ने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि ट्रंप के साथ उनका किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने अमेरिकी टैरिफ को ब्राजील के साथ राजनीतिक दुश्मनी करार दिया है.

अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ेगा खामियाजा‘ 

मीडिया से बातचीत के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ के चलते अब अमेरिकी जनता को कॉफी और मांस जैसे ब्राजीली उत्पादों के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. बता दें कि इसके पहले भी उन्‍होंने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप, ब्राजील के साथ अपने रिश्तों को लेकर जो गलती कर रहे हैं, उसका खामियाजा अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ेगा.

मीडिया ने सिल्वा से पूछा सवाल

बातचीत के दौरान लूला डा सिल्वा से पूछा गया कि उन्‍होंने ट्रंप से संपर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की तो इस बात पर उन्होंने जवाब दिया और कहा कि मैंने कभी कॉल करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि उन्हें कभी बात ही नहीं करनी थी. जबकि ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति उन्हें कभी भी कॉल कर सकते हैं.

ट्रंप से मेंरा संबंध नहीं हैं- ब्राजीली राष्‍ट्रपति

ऐसे में ट्रंप को लेकर सिल्वा ने कई सवाल उठाए और कहा कि उन्हें ब्राजीली अखबारों के जरिए टैरिफ के बारे में पता चला. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ट्रंप के सोशल मीडिया पर टैरिफ की जानकारी पोस्ट करने पर भी आपत्ति जताई. उनका कहना है कि ट्रंप से मेंरा संबंध नहीं हैं, क्योंकि जब ट्रंप पहली बार चुने गए थे, तब मैं राष्ट्रपति नहीं था. इसके साथ ही उन्‍होंने अपना संबंध बोलसोनारो से बताया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हो सकते हैं, लेकिन दुनिया के सम्राट नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान को लगा करारा झटका, भारतीय सेना जल्द इस देश के साथ करेगी 114 राफेल की डील

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version