जापान में तूफान ‘शानशान’ से हाल बेहाल, कई शहरों में भारी बारिश; जारी हुआ अलर्ट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Typhoon Shanshan: इस समय जापान के कई इलाकों मेंं तूफान ‘शानशान’ का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. तूफान के कारण टोक्यो के आसपास के इलाकों मे भारी बारिश हुई है. वहीं, दक्षिणी जापान में सड़कें और नदी के किनारे वाले इलाके जलमग्न हो गए हैं. टोक्यो के पश्चिम में कानागावा प्रांत के कई इलाकों में बाढ़ की भी खबर है. जहां पर सड़कें अरुद्ध हो गई हैं और ट्रैफिक बाधित हो गया है. टोक्यो, कानागावा और निकटवर्ती शिजुओका प्रांत में भारी बारिश तथा भूस्खलन के खतरे की चेतावनी जारी की गई है.

हालात सामान्य नहीं

जापान के सरकारी चैनलों की मानें तो टोक्यो में चेरी ब्लॉसम देखने के लोकप्रिय स्थलों में से एक मेगुरो नदी में कीचड़ वाला पानी बह रहा है. इसी के साथ नदी का जलस्तर सामान्य से ऊपर बह रहा है. कुछ सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हिरात्सुका शहर में पार्किंग में खड़ी 12 से अधिक कार आधी डूब गई हैं. वहीं, घुटने से ऊपर पानी के बीच एक शख्स पैदल चल रहा है. साथ ही कानागावा के अन्य शहर निनोमिया में नदी का पानी सड़कों पर आ गया है जिससे वाहन फंस गए हैं.

बढ़ा रहा आपदा का खतरा

तूफान ‘शानशान’ ने बृहस्पतिवार सुबह क्यूशू के दक्षिणी मुख्य द्वीप पर दस्तक दी थी. इस दौरान यह काफी शक्तिशाली था. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया. स्थानीय मौसम विभाग का मानना है कि इसके आगे रफ्तार कम होगी. शुक्रवार को तूफान क्यूशू के उत्तरपूर्वी तट से कुछ ही दूरी पर सक्रिय था. जानकारों का मानना है कि तूफान की धीमी गति के कारण बारिश की मात्रा और अवधि बढ़ जाती है जिससे आपदा का खतरा पैदा हो जाता है.

जापान के मौसम विभाग का कहना?

जापान मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि ‘शानशान’ 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ शिकोकू और होन्शू मुख्य द्वीपों की तरफ पूर्व में बढ़ रहा है. हालांकि, इसके आगे बढ़ने की गति सिर्फ 10 किलोमीटर प्रतिघंटा है. एजेंसी ने अगले 24 घंटे में दोपह तक तूफान शिकोकू और मध्य जापान में 30 सेंटीमीटर तक और टोक्यो के पास के प्रांतो में पहुंच सकता है, जिसकेे कारण बारिश की संभावना है.

Latest News

24 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This