नहीं की दूसरी शादी तो जाना पड़ता है जेल, हो सकती है उम्रकैद की सजा; इस देश में है ये अजब-गजब कानून

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Strange rules of marriage: दुनियाभर में बहुत से ऐसे देश है, जो अपने अनोखे नियमों के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. इन्‍ही देशों में अफ्रीकी देश इरीट्रिया भी शामिल है. दरअसल, ये देश दो शादियों को लेकर दुनियाभर में मशहूर है. बता दें कि इस अफ्रीकी देश के हर पुरूषों के लिए दो शादियां करनी अनिवार्य है. इसके लिए यहां कानून भी बनाया गया है.

दो शादियां न करने पर हो सकती है जेल

अफ्रीकी देश के इस विचित्र नियम-कानून के तहत देश के हर पुरुष के लिए दो शादियां करना अनिवार्य है. यदि कोई शख्स ऐसा नहीं करना चाहता तो उसे जेल और सजा तक हो सकती है. इतना ही नहीं अगर किसी व्यक्ति की पहली पत्नी द्वारा दूसरी शादी का विरोध किया जाता है तो उसे भी सजा हो सकती है. दोनों को उम्रकैद की सजा दी जा सकती है.

क्‍या है दो शादियां करने की वजह?

हालांकि जब यहां की सरकार ने यह कानून बनाया तो दुनियाभर में इसकी आलोचना हुई थी. लेकिन इसके बावजूद इरीट्रिया अपने फैसले से पीछे नहीं हटा. वहीं, दो शादियों को लेकर बनाए गए इस नियम के पीछे कई वजहें बताई जाती है, जिसमें सबसे प्रमुख है आबादी. दरअसल, इरीट्रिया में पुरुषों की संख्या कम है. जबकि महिलाओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले दोगुनी है. यही वजह है कि इरीट्रिया को जबरन दो शादियां करने पर मजबूर किया जाता है.

स्वीडन में है ये अनोखी परंपरा  

बता दें कि इरीट्रिया दुनिया के सबसे कम विकसित देशों में शामिल है. इसके अलावा, ह्यूमन राइट्स के मामले में भी यह देश काफी नीचे है. इरीट्रिया के अलावा और भी कई देश हैं, जहां शादी को लेकर तरह-तरह की परंपराएं हैं. ऐसा ही एक अनोखी परंपरा है स्वीडन में, जहां शादी समारोह में दूल्हा ही नहीं बल्कि उसके दोस्त भी दुल्हन को किस कर सकते हैं. वहीं, दुल्हन की सहेलियां और अविवाहित महिलाएं भी दूल्हे को चूम सकती हैं.

इसे भी पढें:-अब चीन ने भी छोड़ा पाकिस्‍तान का साथ, BRICS के मंच से पहलगाम आतंकी हमले पर लगाई लताड़

Latest News

Kedarnath Yatra: जंगलचट्टी के पास भूस्खलन, खाई में गिरे पांच मजदूर, 2 की मौत, 3 गंभीर

Kedarnath Yatra: केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास बड़ा हादसा हो...

More Articles Like This