Turkey Natural Gas : वर्तमान में पाकिस्तान के दोस्त तुर्किए ने 92.4 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस की नई खोज की घोषणा की है. ऐसे में मौजूदा समय में इसकी कीमत लगभग 37 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3.08 लाख करोड़ आंकी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री अलपर्सलान बायरकतर ने संसद की ऊर्जा समिति में बताया कि यह खोज तुर्किए की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम है. इसके साथ ही इसमें से 75 अरब घन मीटर गैस गोकटेपे-3 (Goktepe-3) कुएं से मई 2025 में प्राप्त हुई थी.
इस मामले को लेकर मंत्री बायरकतर ने जानकारी दी कि सरकार का मकसद है कि 2026 तक कुल 300 ड्रिलिंग ऑपरेशन पूरे किए जाएं और इनमें से 282 स्थल आधारित (Onshore) और 18 समुद्री (Offshore) होंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि वर्तमान में तुर्किए प्रतिदिन 1.8 लाख बैरल तेल का उत्पादन कर रहा है, जो कि लगभग 70 लाख वाहनों को ईंधन देने के लिए पर्याप्त है.
तुर्किए ने तैयार किया चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस अन्वेषण
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक दशक में तुर्किए ने विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस अन्वेषण बेड़ा तैयार किया है. साथ ही इसमें 6 ड्रिलिंग शिप्स के साथ 2 सिस्मिक सर्वे जहाज़ शामिल हैं और इन्ही आधुनिक जहाज़ों के मदद से तुर्किए अब अपने समुद्री क्षेत्रों में खुद खोद करके उत्पादन करने में सक्षम हो गया है, बता दें कि इससे विदेशी कंपनियों पर निर्भरता घट रही है.
मिस्र में भी नई गैस की खोज
बता दें कि तुर्किए के साथ-साथ मिस्र (Egypt) ने भी कुछ ही समय पहले नई प्राकृतिक गैस खोज की घोषणा की है. ऐसे में मिस्र के पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि बद्र अल-दीन कंपनी ने पश्चिमी रेगिस्तान के बद्र-15 क्षेत्र में एक कुआं खोजा है, जिसकी क्षमता प्रतिदिन 16 मिलियन क्यूबिक फीट गैस और 750 बैरल कंडेनसेट उत्पादन की है. इतना ही नही बल्कि इससे मिस्र के राष्ट्रीय गैस भंडार में लगभग 15 बिलियन क्यूबिक फीट की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :- भविष्य में इंसानों को काम करने की नही पड़ेगी जरूरत, Elon Musk ने बनाया हाई-टेक प्लान