सरकारी शटडाउन से अमेरिका में बढ़ा हंगामा, सुप्रीम कोर्ट ने SNAP को लेकर जारी किया Emergency ऑर्डर

US Government Shutdown : वर्तमान में अमेरिका में चल रहे सरकारी शटडाउन के चलते हालत बेहद खराब हो चुकी है. ऐसे में डोनाल्‍ड ट्रंप की एक अपील को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. जिसमें सरकारी शटडाउन के बीच पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम के तहत नवंबर के पूर्ण खाद्य सहायता भुगतानों को वित्तपोषित करने के एक अदालती आदेश को अस्थायी रूप से रोकने का अनुरोध किया गया था. जानकारी देते हुए बता दें कि कुछ राज्यों में निवासियों को पहले ही ये धनराशि प्राप्त हो चुकी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की याचिका को मंजूरी देते हुए एसएनएपी के संबंध में इमरजेंसी ऑर्डर जारी कर दिया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पहले रोड आइलैंड के एक संघीय जज ने रिपब्लिकन प्रशासन को पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम के माध्यम से नवंबर के पूर्ण मासिक एसएनएपी खाद्य लाभ वितरित करने का आदेश दिया था, जानकारी देते हुए बता दें कि इसमें आकस्मिक निधि में उपलब्ध धन से अधिक खर्च करने की आवश्यकता हो और साथ ही महीने के लिए नियोजित आंशिक एसएनएपी भुगतान जारी रखने की अनुमति दी जाए. प्राप्‍त जानकारी किे अनुसार पूर्ण एसएनएपी भुगतान वितरित करने की आवश्यकता को अपील अदालत के फैसले तक स्थगित कर दिया गया.

एसएनपी

बता दें कि यह यूएसए का प्रमुख खाद्य कार्यक्रम लगभग हर आठ में से एक अमेरिकी को सेवा प्रदान करता है, जिनमें से काफी लोग अधिकांश निम्न आय वर्ग के हैं. इसके साथ ही अधिकतर राज्यों के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ एसएनएपी लाभार्थियों को पूर्ण नवंबर भुगतान जारी किए जा चुके हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जैक्सन का आदेश अन्य राज्यों को इन भुगतानों को शुरू करने से रोक सकता है.

न राज्यों ने जारी किए एसएनएपी भुगतान

इसके साथ ही अदालत के आदेश देने कुछ ही घंटों के भीतर ही एसएनएपी भुगतान प्रोसेस करने के लिए राज्य अपने इलेक्ट्रॉनिक लाभ कार्ड विक्रेता को अनुरोध भेजकर इतनी जल्दी संघीय धन तक पहुंच सका. इस मामले को लेकर डेमोक्रेटिक ओरेगन गवर्नर टिना कोटेक ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों ने “रात भर काम किया” ताकि पूर्ण नवंबर लाभ जारी किए जा सकें और “हर ओरेगन परिवार जो एसएनएपी पर निर्भर है, वे सभी लोग किराने का सामान खरीद सके”. ऐसे में कैम्पोस का कहना है कि हमने सब कुछ सत्यापित करने के बाद जल्दबाजी में काम किया.

सुप्रीम कोर्ट को ट्रंप प्रशासन ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि तेजी से कार्य करने वाले राज्य “एजेंसी के सीमित शेष धन का जो कुछ भी ले सकते थे, अपील दाखिल होने से पहले ही लेने की कोशिश कर रहे थे…इतना ही नही बल्कि अन्य राज्यों के आवंटनों को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्‍होंने ये भी कहा कि एक बार जब ये अरबों डॉलर बाहर चले जाते हैं, तो सरकार के पास इन धनराशियों को वसूलने का कोई तत्काल तंत्र नहीं है,” इसी वजह से कई एसएनएपी लाभार्थी अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं.

न्यूआर्क की जैस्मेन यंगबी ने कहा

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, न्यू जर्सी के न्यूआर्क की जैस्मेन यंगबी ने राज्य के सबसे बड़े शहर में एक खाद्य पैंट्री पर लाइन में खड़ी होकर इंतजार किया. इसके साथ ही एकल मां के रूप में कॉलेज में पढ़ने वाली यंगबी का कहना है कि वह अपने 7 महीने और 4 वर्षीय बेटों को खिलाने में एसएनएपी पर निर्भर है. उन्‍होंने ये भी क‍हा कि उनका खाता शेष 0 डॉलर था. साथ ही ये भी कहा कि हर किसी के पास नकदी निकालने और कहने के लिए नहीं है कि ‘ठीक है, मैं यह ले लूंगा,’ ऐसे में कुछ ही दिनों बाद यंगबी ने कहा कि उन्हें अपना मासिक एसएनएपी लाभ प्राप्त हो गया.

 इसे भी पढ़ें :- ट्रंप प्रशासन ने शुरू किया ‘प्रोजेक्ट फायरवॉल’? 175 से ज्यादा H-1B कंपनियों की होगी जांच

Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version