आखिरकार बन गई बात! अमेरिका और यूक्रेन ने किया खनिज समझौता, जानिए किसे क्या मिलेगा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Ukraine Mineral Deal: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और यूक्रेन के बीच आखिरकार मिनरल डील हो गई. इस समझौते के तहत एक ओर जहां अमेरिका को यूक्रेन के बहुमुल्‍य दुर्लभ खनिजों तक पहुंच मिलेगी. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन को अमेरिकी सैन्‍य ताकत और आर्थिक मदद मिल जाएगी. कई हफ्तों तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद दोनों देशों के बीच यह डील पक्‍की हुई है. बता दें कि अमेरिका अब तक यूक्रेन को अरबों डॉलर की सैन्य और आर्थिक मदद दे चुका है.

क्या बोले अमेरिका के वित्त मंत्री

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि ‘यह साझेदारी अमेरिका को यूक्रेन के साथ निवेश करने, यूक्रेन की विकास संपदा का इस्‍तेमाल करने और अमेरिकी प्रतिभा, पूंजी तथा शासन मानकों को जुटाने की इजाजत देती है. यूक्रेन के निवेश माहौल में सुधार करेंगे और आर्थिक सुधार को गति देंगे.’’

ट्रंप कर रहे हैं जंग खत्म करने की कोशिश

गौर करने वाली बात ये है कि ऐलान ऐसे वक्‍त में हुआ है, जब ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप इस लड़ाई के लंबा चलने से निराश भी हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी नीतियों के चलते जंग लंबा खिंच रहा है और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. वहीं, ट्रंप ने बातचीत को जटिल बनाने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी कड़ी आलोचना की है.

यूक्रेन की मंत्री ने क्या कहा…

यूक्रेन की अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में समझौता होने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिका के साथ मिलकर एक कोष बना रहे हैं जो हमारे देश में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍ट को आकर्षित करेगा.’’ दोनों पक्षों ने समझौते के बारे में केवल सामान्य जानकारी दी, लेकिन उम्मीद है कि इससे अमेरिका को देश के बहुमूल्य दुर्लभ खनिजों तक पहुंच मिल जाएगी, जबकि रूस के साथ जारी युद्ध में कीव को अमेरिकी समर्थन मिलता रहेगा.

संसद की मुहर है जरूरी

खास बात यह है कि डील पर यूक्रेन की संसद की मुहर जरूरी होगी और इसी के बाद यह प्रभावी होगा. पीएम डेनिस श्म्यहाल ने यूक्रेन में एक टेलीविजन संदेश में कहा कि यूक्रेन की अर्थव्यवस्था मंत्री और उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीदेन्को समझौते को अंतिम रूप देने में मदद करने के लिए बुधवार को वाशिंगटन पहुंची थीं.

यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने के शर्त पर जानकारी दी कि समझौते का मुख्य भाग तय हो चुका है, फिर भी बाधाओं को दूर करना बाकी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लिए यह समझौता भविष्य में अमेरिकी सैन्य सहायता तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- जनवरी-मार्च तिमाही में Apple ने भारत में अब तक का सबसे अधिक शिपमेंट वॉल्यूम किया दर्ज

 

Latest News

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाए गए वैक्सीन वैज्ञानिक आकाश...

More Articles Like This

Exit mobile version