Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों की टक्कर, 6 की मौत, 21 घायल

Must Read

Maharashtra: महाराष्ट्र से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. यहां बुलढाणा जिले में शनिवार की देर रात दो प्राइवेट बसों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 21 अन्य लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे हुआ.

अधिकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस नासिक की तरफ जा रही थी. बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच सामने से दूसरी बस आ गई और आमने-सामने टक्कर हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि इस बादसे में दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा. यातायात बाधित हो गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Latest News

एलन मस्क ने लॉन्च किया Text-to-Video फीचर, Google और OpenAI की उड़ाई नींद

Elon Musk : वर्तमान समय में Elon Musk ने GrokAI में नया Text-to-Video फीचर जोड़ा है. यह नया ग्रोक...

More Articles Like This