नवाजुद्दीन को देख याद आईं अर्चना, लाल बिंदी लगाकर किन्नर लुक में आए नजर

Must Read

Nawazuddin Siddiqui Haddi Movie: वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. नवाज की अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi) में वो किन्नर के रोल में नजर आ रहे हैं. खुद नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर अपना नए रोल का लुक शेयर किया है. दरअसल, ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी. नवाज के फैंस उन्हें नए लुक में देखने को काफी बेताब हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को नवाजुद्दीन के नया लुक देखकर अर्चना पूरन सिंह की याद आ गई है.

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह रेड गोल्डेन साड़ी में माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रहे हैं. नवाज ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “गिरफ्तार तेरी आंखों में हुए जा रहे हैं हम, जीना नहीं है फिर भी जिए जा रहे हैं हम”. देखें वीडियो…

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This