हीटस्ट्रोक के शिकार हुए किंग खान, तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shahrukh Khan: किंग खान के फैंस के लिए एक चिंता वाली खबर सामने आई है. बॉलीवुड के किंग खान की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिस वजह से उनको अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शाहरूख खान डिहाइड्रेशन के शिकार हो गए हैं, जिसकी वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

अहमदाबाद में थे शाहरूख खान

दरअसल, बॉलीवुड किंग खान आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाहरुख खान को तालियां बजाते और चियर करते देखा गया था.

डिहाइड्रेशन के शिकार हुए किंग खान

जानकारी दें कि कल अहमदाबाद में भीषण गर्मी देखने को मिली थी. कल यानी मंगलवार को अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार था. यही वजह है कि किंग खान हीटस्ट्रोक के शिकार हो गए थे. और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.

पिछले साल ही हुई नाक की सर्जरी

जानकारी दें कि इससे पहले साल 2023 के जुलाई महीने में शाहरुख खान की नाक की सर्जरी हुई थी. जिस वजह से वो काफी दिनों तक हॉस्पिटलाइज्ड रहे थे. अमेरिका में एक हादसे के कारण शाहरुख खान को नाक पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी.

यह भी पढ़ें: ‘अभिमन्यु अकेला है लेकिन…! बीजेपी से निष्कासित होने के बाद पवन सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने

Latest News

वाराणसी को मिलेगी विकास की सौगात, PM Modi करेंगे 2,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वे लगभग 2,200 करोड़ रुपये...

More Articles Like This