उन्नाव: यूपी के उन्नाव से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पत्नी और दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी का भी खात्मा कर लिया. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
रविवार को ससुराल से पत्नी-बच्चों को लाया था घर
जानकारी के अनुसार, अचलगंज क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी अमित (35 वर्ष) अपनी 30 वर्षीय पत्नी गीता, 10 वर्षीय बेटी खुशी और 6 वर्षीय बेटी निधि के साथ रहता था. वह अचलगंज के लोहचा स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था. कुछ दिन से पत्नी दोनों बेटियों के साथ मायके रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र के पूरे प्रसन्ना गांव में थी. अमित रविवार को ससुराल गया था और वहां से पत्नी और बच्चों को लेकर घर आया था.
पड़ोसी ने खुली खिड़की से देखा फंदे से लटकता शव
अमित के तीन अन्य भाई अनुज, संदीप, गोरेलाल और अजीत भी गांव में ही अमित के घर से 200 मीटर दूर रहते हैं. अमित के पिता उमेश अन्य बेटों के साथ रविवार को रिश्तेदार की शादी में रायबरेली गए थे. सोमवार की सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के गांव के बैरागर का एक युवक अमित के घर के पास से निकल रहा था तो अचानक उनकी नजर दरवाजे की खुली खिड़की पर पड़ी. उसने देखा कि अमित का शव फंदे से लटक रहा था. उसने तत्काल इसकी जानकारी अमित के उसके भाई संदीप को दी.
पड़ोसी की छत से घर में दाखिला हुआ मृतक का भाई
संदीप तत्काल मौके पर पहुंचा. अंदर से दरवाजा बंद होने की वजह से संदीप पड़ोस की छत से चढ़कर घर में उतरा और दरवाजा खोला. उसने देखा कि अमित का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि उसकी पत्नी व दोनों बेटियां चारपाई पर पड़ी थीं. घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे.
पत्नी के गले के पास मिला तकिया
पत्नी के गले के पास रखी तकिया को देख लोग इस बात का कयास लगा रहे है कि अमित ने इसी तकिया से सभी का गला घोटा होगा और फिर खुद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की.
एसपी दीपक भूकर बताया
इस संबंध में एसपी दीपक भूकर बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. ऐसी संभावना है कि पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद अमित द्वारा खुदकुशी की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा. फिलहांल, घटना की जांच की जा रही है.