PM Modi ने किश्तवाड़ आपदा को लेकर CM उमर अब्दुल्ला और LG मनोज सिन्हा से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आसमान से आई आफत ने तबाही मचा दी. अचानक हुई बादल फटने की घटना ने पलभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पहाड़ी इलाकों से तेज़ पानी और मलबा बहकर बस्तियों में घुस गया, जिससे भारी तबाही हुई. इस विनाशकारी आपदा में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. प्रशासन, सेना और आपदा प्रबंधन दल के जवान युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
इस त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी और पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर दी जानकारी

सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया. मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी. मेरी सरकार और इस दुखद बादल फटने से प्रभावित लोगों उनके समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी हैं.”

PM Modi ने गुरुवार को जताई थी संवेदना

इससे पहले, गुरुवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पोस्ट में लिखा था, “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत अभियान जारी है. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.”

चशोती इलाके में गुरुवार को फटा था बादल

जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ के चशोती क्षेत्र में गुरुवार को बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई. यह हादसा उस स्थान पर हुआ, जहां श्री मचैल यात्रा के लिए चार पहिया वाहनों की पार्किंग और कई अस्थायी दुकानें लगी हुई थीं. एडीसी किश्तवाड़ ने बताया कि सुरक्षा कारणों से श्री मचैल यात्रा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ SDRF, NDRF और अन्य एजेंसियां बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चला रही हैं.
Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This